प्रदीप दांडेकर को ‘आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई के हस्ते सम्मान

अमरावती/दि.11 – अंबाई बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था, अमरावती की ओर से वीर वामनराव जोशी सभागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं होमगार्ड सैनिक प्रदीप कैलासराव दांडेकर को प्रतिष्ठित ‘राज्यस्तरीय आर्टिस्ट ऑफ द ईयर – 2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई की मातोश्री व पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई के हस्ते सन्मानचिन्ह, मानपत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर प्रदान किया गया.
इस अवसर पर शहर व राज्यभर के विविध स्तरों से दांडेकर पर शुभेच्छाओं की बरसात हुई. अपने सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों के माध्यम से उन्होंने समाज में एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है. सभी समाज, धर्म और वर्गों को साथ लेकर कार्य करने की उनकी प्रवृत्ति ने उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनाया है. होमगार्ड विभाग में कार्यरत रहते हुए भी प्रदीप दांडेकर ने गणेशोत्सव, नवरात्रोत्सव, आंबेडकर जयंती जैसे प्रसंगों पर नागरिकों को परामर्श व मार्गदर्शन देकर कायदा व सुव्यवस्था बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पूर्व पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी के हस्ते उन्हें अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से सम्मानपत्र भी प्रदान किया गया था. अंबाई बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की अध्यक्षा माधुरी चव्हाण ने बताया कि प्रदीप दांडेकर केवल एक होमगार्ड सैनिक नहीं, बल्कि समाज में न्याय, जागरूकता और प्रेरणा का कार्य करने वाले एक सच्चे कलाकार व विचारक हैं. वे छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू, फुले, आंबेडकर के विचारों को व्याख्यानों के माध्यम से समाज के हर समूह तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं. राज्यस्तरीय ‘आर्टिस्ट ऑफ द ईयर – 2025’ पुरस्कार उनके सामाजिक समर्पण, कला कौशल और बहुआयामी व्यक्तित्व का सच्चा गौरव है.





