शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर
77 रक्तदाताओं की सहभागिता

अमरावती/दि.11 -शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 7 नवंबर को रा.से.यो. (राष्ट्रीय सेवा योजना) टीम और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एम. महल्ले के हाथों किया गया. इस अवसर पर रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी प्रा. एस. पी. बिजवे, प्रा. पी. आर. देशमुख, प्रा. एन. जी. गाडगे, प्रा. आर. बी. शर्मा, प्रा. एस. पी. टाक और प्रा. एच. पी. रेवतकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राधा तायडे और भूमिका पटेल ने किया. प्राचार्य डॉ. महल्ले ने रक्तदाताओं का व रेड रिबन टीम का सत्कार का छात्रों को सामाजिक कार्य में सक्रिय सहभागिता दर्ज करने प्रोत्साहित किया. शिविर में कुल 77 रक्तदाताओं ने उत्साह से सहभागी होकर रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.





