प्रभाग 11 फ्रेजरपुरा में शिवसेना की शाखा उद्घाटित

अमरावती/दि.11 – प्रभाग क्र. 11 फ्रेजरपुरा में शिवसेना की शाखा का जल्लोष के साथ उद्घाटन किया गया. नगर वहां शाखा व प्रभाग वहां शाखा इस संकल्पना से व आनेवाले मनपा चुनाव को देखते हुए शिवसेना के मुख्य नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश से शिवसेना की शाखा का उद्घाटन किया गया. शिवसेना नेता व अनुसूचित जाति-जनजाति महामंडल अध्यक्ष (केंद्रीय मंत्री दर्जा) आनंदराव अडसूल, शिवसेना राष्ट्रीय सचिव तथा संपर्कप्रमुख कॅप्टन अभिजीत दादा अडसूल के आदेश अनुसार शिवसेना अमरावती महानगर की ओर से प्रत्येक प्रभाग में शाखा का उद्घाटन शुरु है. इसके तहत 7 नवंबर को प्रभाग-11 फ्रेजरपुरा ( शाम नगर) शाखा का उद्घाटन जिला प्रमुख संतोष बद्रे के हाथों किया गया. इस अवसर पर जिला प्रमुख संतोष बद्रे व उपजिलाप्रमुख संजय पलसोदकर ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया. व शिवसेना शाखा का महत्व समझाया. इस समय शाखा प्रमुख के रूप में सम्राट गणवीर व उपशाखाप्रमुख सुभाष नायरी, सचिव रूपराव वंजारी व उपसचिव नरेंद्र मिटकर की नियुक्ति की गई. शाखा के उद्घाटन अवसर पर शिवसेना अमरावती शहर प्रमुख अजय मल्ले, स्वप्निल गंभीर, प्रभाग प्रमुख नरेंद्र मेटकर, सुनील देदे, गोपाल हेगडे, चंद्रशेखर कोलंबे, निखिल भारती, कुंदन रोडे, राजेंद्र भालेकर, सुजय यादव व शिवसेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. संतोष बद्रे ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि, नागरिकों की समस्या हल करने तथा सहयोग के लिए शाखा शाखाप्रमुख व शिवसेना के अन्य पदाधिकारी तत्परता से हाजिर रहेंगे.

Back to top button