नाबालिग युवको ने चाकू की नोंक पर ऑटो रिक्शा चालक को लूटा

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के सावित्रीबाई फुले शाला के पास की घटना

अमरावती/दि.11 – दुपहिया वाहन बिगडने का बहाने तीन नाबालिग युवकों को सहायता कर ऑटो रिक्शा में बैठाकर ले जानेवाले चालक को ही इन नाबालिगो ने चाकू की नोंक पर लूट लिया. यह सनसनीखेड घटना 9 नवंबर की रात 10.45 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक शांतिनगर निवासी योगेश केशवराव मेश्राम (49) यह ऑटो रिक्शा चालक है. 9 नवंबर की रात वह फरशी स्टॉप पर सवारी लेने के लिए खडा था तब वहां चार नाबालिग युवक पहुंचे. 12 से 15 वर्ष की आयु के इन युवकों में से एक के पास काले रंग की हिरो होंडा थी. इन नाबालिगो ने योगेश मेश्राम से कहा कि उनकी दुपहिया बिगड गई है और उन्हें मनकर्णा नगर के सावित्रीबाई फुले शाला के पास जाना है. ऑटो चालक योगेश ने उन्हें सहायता करते हुए तीन नाबालिगो को अपने ऑटो में बैठाया और एक युवक की दुपहिया को टोचन देकर मनकर्णा नगर तक पहुंचाया. ऑटो रिक्शा में बैठे तीनों युवक निचे उतरे तब योगेश ने उनसे प्रत्येकी 20 रुपए के मुताबिक किराया मांगा, तब नाबालिगो में से एक युवक ने चाकू निकालकर योगेश की कमर पर लगा दिया और धमकाने लगे कि अब वहीं उन्हें पैसे दे. पश्चात इन नाबालिगो ने योगेश मेश्राम की जेब से जबरदस्ती 2500 रुपए लूट लिए और वहां से भाग गए. योगेश ने दूसरे दिन फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने चारो नाबालिगो के खिलाफ बीएनएस की धारा 309, 4, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी की है.

Back to top button