महिला को चाकू मारकर फरार होनेवाले दो आरोपी धरे गए

गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.11- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले महेंद्र कॉलोनी परिसर में अपने बेटे के साथ जा रही महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मार देने के इरादे से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने की घटना घटित हुई थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए अंश वाघमारे व दिपक छपरवाल नामक दो आरोपी वारदात के बाद से ही फरार थे. जिन्हें गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी पथक ने आखिरकार खोज निकाला और अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों जिस समय फिर्यादी महिला अपने बेटे के साथ महेंद्र कॉलोनी परिसर में पासपोर्ट फोटो निकालने हेतु जा रही थी तभी वहां पर दिपक छपरवाल व अनिश उर्फ अंश वाघमारे दुपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे. जिन्होंने उक्त महिला की कमर पर पहले तो लात मारी और फिर उसे जान से मार देने के इरादे से चाकू मारते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस समय दीपक छपरवाल ने उक्त महिला से कहा कि ‘तु अगर मेरी नहीं, तो किसी और की भी नहीं’. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे. पश्चात गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके द्बारा दिए गए बयान के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (2), 296, 352, 351 (2), 125 व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश करनी शुरू की थी. परंतु दोनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे. ऐसे में गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी पथक ने अपने मुखबीरो को काम पर लगाते हुए दोनों आरोपियों को खोजना शुरू किया. जिसके चलते दीपक उर्फ पापा अशोक छपरवाल व अनिश उर्फ अंश वाघमारे पुलिस की पकड में आए. जिन्हें गिरफ्तार करते हुए आगे की जांच पडताल करनी शुरू की गई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व गाडगे नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार अतुल वर, पीआई विजया पंधरे व समाधान वाठोरे के मार्गदर्शन में डीबी पथक प्रमुख सपोनि मनोजकुमार मानकर, पोउपनि हितेश चोपडे, डीबी ईन्चार्ज भारत वानखडे, पोहेका प्रकाश मीसाल, नापोका नितीन कामडी, आशीष ठाकरे, पुलिस अमलदार मंगेश मुलनकर, धनराज कुमरे, शेख मतीन ने की है.

Back to top button