जिले में अब तक 28 नामांकन ऑनलाइन
अचलपुर में नगराध्यक्ष हेतु 6 नामांकन

* नगरसेवक के लिए भी 15 ने भरे पर्चे
* सभी आवेदन ऑनलाइन
* प्रत्यक्ष एकमात्र नामांकन अमरावती/ परतवाडा/ दि. 11 – जिले की एकमात्र अ श्रेणी नगर परिषद अचलपुर के आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे आम चुनाव हेतु नगराध्यक्ष पद सहित 14 पर्चे अब तक ऑनलाइन रूप से भरे जा चुके हैं. प्रत्यक्ष पर्चे की बात करें तो नगरसेवक पद हेतु एकमात्र नामांकन मंगलवार दोपहर 3 बजे तक जमा किया था. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी बलवंत अरखराव ने अमरावती मंडल के प्रतिनिधि संजय अग्रवाल को दी. उधर अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक सभी पालिका और पंचायत मिलाकर 28 नामांकन ऑनलाइन रूप से दाखिल किए गये हैं. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि अभी भी उम्मीदवार पार्टी की अधिकृत घोषणा का इंतजार करने के साथ कागजात जुटाने में लगे हैं. सभी बातों की सावधानी से पडताल कर नामांकन प्रस्तुत करने की खबरदारी उम्मीदवार बरत रहे हैं.
अरखराव ने बताया कि आज मंगलवार को ऑनलाइन रूप से 14 नामांकन प्राप्त हुए हैं. उनमें दो नामांकन नगराध्यक्ष के होने की जानकारी दी गई. अब तक 14 नामांकन ऑनलाइन और एक नामांकन प्रत्यक्ष जमा कराया गया है. प्रभाग 1 की ब सीट से घाटोलीपुरा के मोहम्मद अकबर मोहम्मद अजगर ने पर्चा दाखिल किया है. उल्लेखनीय है कि नगराध्यक्ष पद महिला के लिए रिजर्व हैं. आज नामांकन का दूसरा दिन रहने के बावजूद प्रत्यक्ष रूप से नामांकन दाखिल करनेवालों का सभी पालिका और पंचायत में अभी उत्साह नहीं दिखाई दे रहा.
चिखलदरा में निरंक
चिखलदरा नगर परिषद के चुनाव हेतु भी लगातार दूसरे दिन कोई नामांकन दायर नहीं होने की जानकारी अधिकारियों ने दी.
चार्ट
पालिका और अब तक नामांकन
अचलपुर – 14
चिखलदरा – 01
चांदुर रेलवे -02
दर्यापुर – 02
नगर पंचायत
नांदगांव खंडेश्वर – 09
(अचलपुर में 1 प्रत्याशी ने प्रत्यक्ष पर्चा भरा)





