ऐन चुनाव में जिले के 500 सेतु केन्द्र बंद

अनेक मांगों हेतु संचालकों का आंदोलन

* शनिवार तक नहीं खुलेंगे, इच्छुक भटकने को विवश
* रोज अमरावती में 4-5 लाख का राजस्व
अमरावती/ दि. 12- स्थानीय नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया शुरू रहते इच्छुकों को नाना प्रकार के प्रमाणपत्र व कागजात की जरूरत पडने के बीच महा- ई सेवा और आधार केन्द्र संगठन ने आज से 3 दिन की हडताल शुरू कर दी. फलस्वरूप जिले में 500 सेतु केन्द्र बंद होने का दावा संगठन के सचिव विनोद तायडे ने किया. अमरावती मंडल से बातचीत में तायडे ने यह भी दावा किया कि शासकीय राजस्व का रोज का 4-5 लाख का नुकसान संभावित है. उसी प्रकार पूरे राज्य में सेतु केन्द्र बंद होेने और हडताल में हजारों केन्द्र संचालकों के सहभागी होने का दावा भी तायडे ने किया.
नये केन्द्र न खोले
सेतु केन्द्र संचालकों की दो दर्जन से अधिक मांगें रहने के साथ उन्होंने प्रमुख रूप से शासन के नये केन्द्र शुरू करने का विरोध किया है. उनका कहना है कि केन्द्र संचालकों को पर्याप्त आमदनी नहीं हो पाती. ऐसे में अधिक केन्द्र शुरू होने पर मौजूदा केन्द्रों का काम ठप पड सकता है.
आचार संहिता से पहले
हडताली संगठन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि आज से तीन दिवसीय बंद की घोषणा उन्होंने पालिका चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले की थी. शासन को निवेदन और पत्र देकर सूचित कर दिया गया थाा. शासन द्बारा कोई दखल न दिए जाने से तीन दिनों की हडताल शुरू करनी पडी है. केन्द्र संचालकों का कहना है कि वे भी घर बैठे खुश नहीं है.

Back to top button