मारपीट कर लूटपाट के 11 मामले उजागर, अपराध शाखा की बडी सफलता
तीन नाबालिग सहित पांच दबोचे

* सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच में खुलासा
अमरावती/ दि.12-नागपुर रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गो पर देर रात राहजनी करनेवाले गिरोह का आखिर अपराध शाखा के दल ने बारीकी से निरीक्षण व जांच कर भंडाफोड किया है. आज दोपहर निरीक्षक संदीप चव्हाण के दो दलों ने लूटपाट करनेवाली टोली को दबोचा. जिसमें तीन नाबालिग और दो वयस्क आरोपी शामिल रहने की जानकारी अमरावती मंडल के हाथ लगी है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि तीन प्रमुख आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने आयुक्तालय क्षेत्र में 11 लूटपाट के केस कबूल कर लिए हैं. जिसमें गत शनिवार तडके का नागपुर रोड का मामला शामिल है. जब अकोला से कार्यक्रम कर लौट रहे युवती और युवक को कार का शीशा तोडकर लूट लिया गया था. अपराध शाखा के दोनों दल तभी से सरगर्मी से आरोपियों की खोजबीन में जुटे थे. माना जा रहा है कि उन्हें बडी सफलता हाथ लगी है.
उल्लेखनीय है कि रात बे रात घर लौटनेवाले कई लोगों के साथ राह जनी की घटनाएं गत 5 माह में घटी. आयुक्तालय क्षेत्र में 14 वारदातें हो गई थी. लेटेस्ट वाकया गत शनिवार का रहा जिसमें अकोला से कोई कार्यक्रम प्रस्तुति देकर वैगन आर कार से नागपुर लौट रहे महिला और पुरूष से तडके 3.30 बजे के दौरान मनिरत्न रिसॉर्ट के आगे पेट्रोल पंप के पास लूटपाट की गई थी. आरोपियों की संख्या तीन बताई गई थी. सोने की अंगूठियां, लॅपटॉप और 5-6 हजार कैश लूटे जाने की शिकायत नांदगांव पेठ थाने में दर्ज की गई है. महिला कलाकार के साथ लूटेरों ने जोर जबर्दस्ती का भी प्रयास किया, ऐसा शिकायत में उल्लेख था. महिला का यह भी कहना रहा कि सरे राह घटना होने के बाद उन्होंने काफी शोर मचाया. किंतु कोई वाहन चालक मदद के लिए आगे नहीं आया था.
सरगर्मी से खोजबीन, फुटेज जांचे
पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लिया. संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी थीे . राहजनी की दो अन्य घटनाएं हाल ही में उजागर हुई है. जिससे पुलिस आरोपियों की खोजबीन सरगर्मी से कर रही थी. अनेक जगहों के सीसी टीवी फुटेज की बारीक जांच से पुलिस को पक्का हो गया कि 8 लोगों की टोली है. गिरोह के लोग महादेव खोरी और बेनोडा के रहनेवाले हैं. यह कन्फर्म होते ही क्राइम ब्रांच ने बेनोडा में छापा मार कर 5 आरोपियों को बंदी बनाया. तीन आरोपी फरार हैं. आरोपियों से अपराध में युक्त दो बाइक और 8 चाकू जब्त किए गये. पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि तीन फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
कैसे करते लूटपाट
पकडे गये आरोपियों ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी पुलिस को दी. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे शिकार की तलाश में सारी रात जागते . दिन भर सोते रहते. वारदात करने के बाद उक्त दोनों गांव बेनोडा, महादेव खोरी चले जाते. गत शनिवार की घटना में तीन आरोपी दूर खडे रह गये और तीन ने चाकू दिखाकर युवक- युवती से सोने की अंगूठियां, लैपटॉप और कैश छीन ली थी. उसी प्रकार आरोपियों ने राजापेठ, गाडगे नगर, फ्रेजरपुरा, नांदगांव पेठ के साथ ही तिवसा थाना क्षेत्र में भी लूटमार की. पुलिस आरोपियों पूछताछ और माल रिकवर करने का प्रयत्न कर रही है.





