दूल्हे पर हमला करनेवाले युवक के घर पर हमला

दरवाजे व टीवी की तोडफोड कर बाहर खडी दुपहिया जलाई

* 10 से 12 लोगों पर मामले दर्ज
अमरावती/दि.12 – बडनेरा शहर के साहील लॉन में आयोजित आशीर्वाद समारोह में मंच पर चढ़कर दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना के बाद संतप्त हुए रिश्तेदार व 10 से 12 लोगों ने हमलावर युवक के घर रात को हमला कर टीवी, एक्टिवा की तोडफोड कर बाहर खडी हिरोहोंडा को जला दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा माताफैल के तिलकनगर निवासी राम समुद्रे के दोनों बेटो का मंगलवार 11 नवंबर की रात बडनेरा रोड स्थित साहील लॉन में आशीर्वाद समारोह था. समारोह शुरू रहते परिसर में ही रहनेवाले राघव बक्षी नामक युवक ने मंचपर चढ़कर सुजल राम समुद्रे नामक दूल्हे पर चाकू से सपासप तीन वार कर दिए और फरार हो गया.इस सनसनीखेज घटना के बाद जख्मी के रिश्तेदारो ने माताफैल राघव बक्षी के घर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाय. दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश कर टीवी और एक्टीवा की तोडफोड की. साथ ही बाहर खडी होंडा को भी जला दिया. इस घटना में बक्षी का 21 हजार 500 रुपए का नुकसान हुआ है. बडनेरा पुलिस ने प्रीती जितेंद्र बक्षी की शिकायत पर दूल्हे के पिता राम समुद्रे, पुत्र सोनू समुद्रे, शिव समुद्रे व अन्य 10 से 12 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189(2), 190, 191(2), 333, 115 (2), 351 (2), 352, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है. प्रीती बक्षी का दज4 की शिकायत में आरोप है कि उसके बेटे राघव बक्षी ने सुजल समुद्रे और सोनू समुद्रे के विवाह के लिए निकाली गई बारात के समय डीजे कर दिया था. उसके पैसे लेने के लिए वह गया तू सुजल समुद्रे उसके साथ गालीगलौच कर मोबाईल फेंक दिया और अंजनगांव गई बारात के समय उसे छोडकर सभी वापस लौट आए थे. पश्चात जब वह आशीर्वाद समारोह में गया तब रात को अचानक उसके घर पर हमला कर दिया. आरोपियों नेमहिला के साथ धक्कामुक्की कर गालीगलौच भी की. मामलेकी जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button