दस्तावेजों पर दोनों पार्टनर की सही

पार्थ पवार का नाम एफआईआर में क्यों नहीं

* अंजलि दमानिया का डीसीएम पवार को बचाए जाने का आरोप                                                                                           पुणे/ दि. 12 – सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने मुंढवा भूमि खरीदी प्रकरण में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके पुत्र पार्थ पवार को बचाए जाने का आरोप कर दावा किया कि दस्तावेजों पर दोनों पार्टनर पार्थ पवार एवं दिग्विजय पाटिल के हस्ताक्षर है. उन्होंने भूमि घोटाले की निष्पक्ष जांच पर संदेह व्यक्त किया. उधर अमेडिया कंपनी को वसूली के लिए 15 दिनों की नोटिस जारी हुई है.
अंजलि दमानिया ने दावा किया कि भूमि व्यवहार प्रकरण में लिप्त शीतल तेजवानी कलेक्टर को पत्र भेजती है. कलेक्टर उस पर कार्रवाई नहीं करते. उस कलेक्टर पर कार्रवाइ किए जाने की मांग दमानिया ने उठाई. उन्होंने कहा कि व्यवहार के समय पॉवर ऑफ अटर्नी दर्ज नहीं थी. जबकि वह आवश्यक होती है. शीतल तेजवानी को गायकवाड परिवार ने भूमि के खरीदी या विक्री के अधिकार नहीं दिए थे. दमानिया ने दावा किया कि भूमि खरीदी का करार पार्थ पवार अथवा शीतल तेजवानी रद्द नहीं कर सकती. उन्हें सिविल कोर्ट जाना पडेगा. जानबूझकर घोटाला किया तो करार रद्द करने का अधिकार उन्हें नहीं रहता. अधिकारियों ने घपला किया होगा तो उन पर जेल जाने की नौबत आनेवाली है. झूठे कागजात प्रस्तुत करने पर कार्रवाई हो सकती है.

Back to top button