शहर के सभी होटल और लॉज की हुई चेकिंग

पूरी रात चला तलाशी अभियान

* जांच के दौरान अनेक रिकार्ड किए जब्त
अमरावती /दि.12- अमरावती पुलिस आयुक्तालयय परिक्षेत्र के 10 थान क्षेत्र में गत रात चलाए गए कोंबिंग ऑपरेशन व नाकाबंदी के दौरान शहर के सभी होटल व लॉज की जांच की गई. इस दौरान लॉज के अनेक रिकार्ड जब्त किए गए. साथ ही वाहनों की जांच के दौरान 73 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई. साथ ही 6 निगरानी बदमाश और चार तडीपारो को भी चेक किया गया.
जानकारी के मुताबिक शांति सुव्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ायुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर आए दिन विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है. मंगलवार 11 नवंबर की रात सभी 10 थाना क्षेत्र में कोंबिंग आपरेशन के साथ ही नाकाबंदी कर वाहनो की जांच के साथ होटल व लाज की भी चेकिंग की गई. अचानक शुरू हुए इस अभियान के कारण होटल व लाज संचालको में खलबली मच गई. पुलिस ने होटल व लाज का पूरा निरीक्षण कर रिकार्ड भी देखे. कुछ संदिग्ध दिखाई देने पर उन रिकार्ड को जब्त किया गया. नाकाबंदी के दौरान कुल 1246 वाहनों की जांच की गई. इनमें से 73 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा प्रेविजन्स एक्ट के तहत दो कार्रवाई, 6 निगरानी बदमाश और चार तडीपारो को चेक किया गया. साथ ही तीन जुआं अड्डो पर भी छापे मारे गए है. यह अभियान आगे भी इसी तरह शुरू रहनेवाला है.

Back to top button