बीजेपी के स्टार प्रचारक घोषित

सीएम फडणवीस, गडकरी का समावेश

अमरावती/ दि. 12- निकाय चुनाव के वास्ते भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जाहीर की है. जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, मुरलीधर मोहोल सहित वर्तमान और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शामिल है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि स्टार प्रचारकों की जनसभाओं, रोड शो और रैलियों का नियोजन किया जा रहा है. उसकी भी अतिशीघ्र घोषणा होगी.
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि सूची में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण, केन्द्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोड, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विनोद तावडे, पीयूष गोयल, नारायण राणे, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल,रावसाहब दानवे, आशीष शेलार, राधाकृष्ण विखे, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, गणेश नाईक, शिवेन्द्र राजे भोसले, जयकुमार रावल आदि का स्टार प्रचारक सूची में समावेश रहने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी.

Back to top button