तीसरे दिन भी नामांकन का टोटा
प्रत्यक्ष केवल दूसरा पर्चा दाखिल हुआ जिले में

* ऑनलाइन नामांकन की संख्या 147 हुई
* आज- कल में घोषित होंगे प्रमुख दलों के उम्मीदवार
* क्या सोमवार को लगेगा मेला ! अमरावती/ दि. 12– नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुए तीसरा दिन बीत जाने पर भी अब तक प्रत्यक्ष रूप से केवल दूसरा नामांकन दायर किया गया है. ऑनलाइन रूप से अवश्य जिले में कुल 147 पर्चे प्रस्तुत किए गये हैं. इस बीच प्रमुख दलों से नगराध्यक्ष और पार्षद चुनाव की उम्मीदवारी की आस लगाए बैठे कार्यकर्ता कागजात जुटाने में लगे हैं. सोमवार 17 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने से उम्मीदवारों का रेला उस दिन उमडने का अनुमान जानकार व्यक्त कर रहे हैं. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि ऑनलाइन नामांकन सुविधा का लाभ सैकडों उम्मीदवार ले रहे हैं. उनके नाम दे पाने में चुनाव प्रशासन अभी अपने आपको असमर्थ बता रहा है.
नामांकन दायर करने की बात करें तो अंजनगांव, वरूड और मोर्शी पालिका में तीन दिन में एक भी पर्चा दायर नहीं हुआ. न ऑनलाइन न ऑफ लाइन. जबकि विभिन्न दलों ने एक-एक सीट पर चार- चार इच्छुक रहने का दावा किया था. फिर चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार क्यों विलंब कर रहे हैं, यह बात चुनावी जानकार समझ नहीं पा रहे.
उधर अचलपुर के बाद प्रत्यक्ष नामांकन दायर करने में चांदुर रेलवे का नाम रहा. वहां आज एक उम्मीदवार ने प्रत्यक्ष तहसीलदार पूजा माटोडे के पास जाकर पर्चा दाखिल किया. जिससे प्रत्यक्ष नामांकन की संख्या 10 नगर परिषद और 2 पंचायत के चुनाव रहने पर भी केवल 2 पर पहुंंची है. दर्यापुर और अंजनगांव सुर्जी में आज कोई नामांकन दर्ज नहीं किए जाने की जानकारी दोनों स्थानों के अधिकारियों ने हमारे संवाददाता विलास महाजन को दी.
ऑनलाइन नामांकन की संख्या
अचलपुर – 55
अंजनगांव सुर्जी – 0
दर्यापुर – 15
वरूड – 0
चांदुर रेलवे – 13
चिखलदरा – 16
चांदुर बाजार – 6
शेंदुरजना घाट – 1
धामण्गांव रे. – 14
मोर्शी- 0
नांदगांव खंडे- 9
धारणी- 18
कुल – 147





