मलकापुर में युवती पर चाकू से वार

आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

* मामूली बात पर वारदात से सभी सहमे
बुलढाणा/ दि. 12 – मलकापुर में मोबाइल देखने न देने की मामूली बात पर एक युवक ने परिचित युवती पर उसकी बहन के देखते ही देखते दिन दहाडे चाकू से सपासप वार कर डाले. फिर खुद भी आत्महत्या का प्रयास अपने का चाकू मार कर किया. आरोपी का नाम शुभम विलास झनके (29, मधुबन नगर) हैं. घायल युवती जान्हवी है.
जानकारी के अनुसार गंभीर जख्मी युवती सुशिक्षित परिवार को बिलांग करती है. वह मलकापुर न्यायालय में कार्यरत है. युवती की बहन की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. जबकि युवक द्बारा गले पर चाकू चला लेने से दोनों को ही अस्पताल मेें भर्ती किया गया. वारदात के कारण क्षेत्र में खलबली मची थी.
पुलिस ने बताया कि युवक और युवती अच्छे मित्र है. युवक ने युवती से मोबाइल हैंड सेट मांगा. जिसके बाद युवती के मना करने पर गुस्साए आरोपी शुभम झनके ने युवती के चेहरे और चेहरे पर सपासप वार किए. फिर खुद का गला भी काट लिया.

Back to top button