जिप की अंतिम मतदाता सूची को मिली दोबारा मोहलत

अब 24 नवंबर को की जाएंगी प्रकाशित

अमरावती/दि.13 – जिला परिषद की अंतिम मतदाता सूची जांरी करने की तारिख दूसरी बार बढा दी गई हेैं. अब यह सूची 24 नवंबर को प्रकाशित कि जाएंगी. इसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की संभावना हैं, जिससे जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव टलने के आसार बन गए है. इस वजह से दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद अब लगभग धुंधली पड गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान केंद्र निहाय मतदाता सूची तैयार करने मेें तकनीकी अडचने आर रही हैं. जिला परिषद और 14 पंचायत समितियोें के चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम चुनाव आयोग ने पहले ही तय किया था.
इस कार्यक्रम के अनुसार अंतिम सूची 27 अक्टूबर को जांरी की जानी थी. पर बाद में 12 नवंबर तक की मोहलत दी गई थी. अब एक बार फिर यह अवधि बढाकर 24 नवंबर कर दी गई हैं. बुलढाणा के जिलाधिकारी ने मतदाता सूची की प्रोसेसिंग में आ रही. समस्याओं को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. यहीं दिक्कतें अन्य जिलो में भी सामने आने के कारण चुनाव आयोग ने सभी जिलो के लिए यह समयवृद्धि लागू कि हैं. इन तकनीकी बाधाओें के चलते जिला परिषद और पंचायत समितियोें कि चुनाव टलने की स्थिति बन गई हैं. जिससे चुनाव की प्रतिक्षा कर रहें है. ग्रामीण क्षेत्र के नेताओें में निराशा छाई हुई हैं.

Back to top button