दिवाली स्नेह भोज सहित कंबल और साडियां वितरित

राजेश मूूंधडा की अध्यक्षता

अमरावती/ दि.13 – संत गाडगेबाबा दृष्टिहीन दिव्यांग सेवा संस्था ने दिवाली मिलन आयोजन में स्नेह भोजन के साथ 400 कंबल और 100 से अधिक साडियों का वितरण राजेश मूंधडा की अध्यक्षता में किया. मेधावी छात्र आलोक पवार का जन्मदिन भी मनाया गया. आर्केस्ट्रा रखा गया था. जिसमें दिव्यांगों ने अप्रतीम गीत प्रस्तुत किए. भीकेश मालानी सहित राजेश साहू, मनोहर लाल हबलानी, राजेश कासट, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के हस्ते दिव्यांग बंधुओं का सत्कार किया गया. पुरस्कार दिए गये. सफलता के लिए प्रशांत सावंत, प्रांजली सावंत, किशोर हरमकर, प्रकाश सोभानी, मुकुंद गिरपुंजे, सौरभ देशमुख, शालू गिरपुुंजे, सुरेखा कटारिया, समीना अली, संगीता हांडे, प्रमोद अटालकर, शेख समीर, प्रकाश माथने का सहकार्य मिला.

Back to top button