जैन संगठन महिला विंग की पहल ‘खिलौना बैंक ’

कल बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन

अमरावती/ दि. 13 -भारतीय जैन संगठन सामाजिक विकास शैक्षणिक पहल और राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को अध्ययन कर समाधान प्रस्तुत करती है. भारतीय जैन संगठन महिला विंग की ओर से 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में खिलौना बैंक का आयोजन किया गया. हर बच्चा मुस्कान का हकदार होता है.
बच्चों का बचपन रोशन करके घर- घर से अनुपयोगी खिलौनों की मांग कर उन्हे वितरित करने योग्य छांटकर दौलतभाई मतिमंद विद्यालय के बच्चों में वितरित किए. खिलौना वितरण हेतु दौलतभाई मतिमंद विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शरद भोयर, विशेष शिक्षक शालिकराम राठोड का विशेष सहयोग मिला.
कार्यक्रम में राजीभाई छोटा मंदिर के अध्यक्ष हरीश सामरा, अंबापेठ जैन स्थानक के अध्यक्ष विपिन कोठारी, सचिव कल्पेश देसाई, दौलतभाई मतिमंद विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शरद भोयर, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सचिव धर्मेन्द्र मुणोत, भारतीय जैन संगठन के अध्यख शुभम जैन, भारतीय जैन संगठन महिला विंग की पूर्व अध्यक्षा मंजू ओस्तवाल, सचिवव सीमा गांग, भारतीय जैन संगठन की अध्यक्षा नेहा चोपडा इन उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने मंच की शोभा बढाई. आनेवाले सभी अतिथियों को फूलों का पौधा देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत में नेहा चोपडा ने खिलौना बैंक की विस्तृत जानकारी दी. स्व. पिताजी श्री श्री जवाहरलाल चोपडा के 24 वें पुण्यस्मरण निमित्त चोपडा परिवार की ओर से बच्चों को नाश्ता और ड्राई फ्रूट का वितरण किया. चोपडा परिवार की ओर से उषा महेद्र चोपडा और प्रमोद महेंद्र चोपडा उपस्थित थे. मोनिका नीतेश सावला की ओर से स्टेशनर, रूचिता धर्मेश सामरा और नेहा महावीर चोपडा की ओर से स्लीपर्स, विशिता निखिल समदरिया और वंदना पंकज कोचर की ओर से बिस्किट रीता प्रज्योत बोकाडिया की ओर से पानी वितरण किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष नेहा चोपडा, सचिव रश्मी चोपडा, कोषाध्यक्ष पूजन सिंघवी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विशिता समदरिया, वंदना कोचर,, नेहा बैद, रूचिता सामरा, रीता बोकाडिया, मोनिका सावला का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में कविता सिंघवी, अर्चना सामरा, हेमा जैन, रूपा भंसाली उपस्थित थे. सचिव रश्मी चोपडा ने सभी अतिथियों, स्कूल के प्राचार्य, दानदाताओ, प्रोजेक्ट डायरेक्टर और उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया. डॉ. शरद भोयर द्बारा बीजेएस महिला विंग की अध्यक्ष नेहा चोपडा का सम्मान चिन्ह देकर स्वागत किया गया.

 

Back to top button