शिरखेड में पकडा गया 77 लाख रुपए का गुटखा अमरावती के तीन लोगों का?
पुलिस के सामने उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती

* गिरफ्तार आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
अमरावती /दि.13 – शिरखेड पुलिस ने नाकाबंदी कर सोमवार को दिल्ली से अमरावती शहर की तरफ आ रहीे 77 करोड रुपए की गुटखे की खेप पकड ली गई. यह गुटखा अमरावती शहर के आमीन, जुनैद और विक्की द्वारा मंगाए जाने की जानकारी गिरफ्तार आरोपी ने दी है.
दिल्ली से निकले कंटेनर में 77 लाख 35 हजार रुपए मूल्य का हॉट और एच-5 नामक गुटखा जब्त किया गया. 45 लाख रुपए के जब्त कंटेनर समेत यह कार्रवाई कुल 1.22 करोड रुपए तक पहुंच गई. घटनास्थल से राहुल भब्बल (32) को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर तीन के रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने यह माल दिल्ली से अमरावती ले जाने की कबूली दी. इस कारण लाखो रुपए का यह गुटखा मंगवाने वाले अमरावती में रहनेवाले इन तीन लोगों को शिरखेड पुलिस क्या गिरफ्तार करेंगी? राहुल भब्बल इस गुटखे की डिलीवरी अमरावती जिसे देनेवाला था, जहां गुटखा पहुंचने वाला था, उन तीनों समेत फरीदाबाद के वाहीद के खिलाफ शिरखेड पुलिस ने मामला दर्ज किया है, यह विशेष.
* अमरावती के गोदाम था गुटखे का अवैध माल
वह गुटखा अमरावती के विक्की, आमीन और जुनैद नामक तस्करो का रहने की चर्चा है. पुराना कॉटन मार्केट, इतवारा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामपुरी कैंप परिसर में प्रतिबंधित गुटखे का माल उतरा जाता है. हॉट नामक गुटखा किसका प्रोडक्ट है? इस बात की जानकारी पुलिस को है. लेकिन वह फरार न होने बाबत सावधानी शिरखेड पुलिस बरत रही है.
अन्य आरोपियों की तलाश
न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर लिया गया है. जांच के दौरान अन्य आरोपियों का पता चलेगा. अन्य आरोपी जब तक गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक उनके नाम उजागर नहीं किए जा सकते.
ईश्वर वर्गे, थानेदार शिरखेड.





