सामाजिक कार्यकर्ता बालकिसन सरदार का सत्कार

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.13 – हाल ही में मेत्ता बहुद्देश्यीय संस्था पंचशील कॉलनी अंतर्गत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका को नियमित पुस्तको का दान करने वाले दानदाता तथा सामाजिक कार्यकर्ता दुबई के बालकिसन सरदार के सत्कार समारोह का आयोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका कि ओर से किया गया था.इस दौरान उन्होेंने अभ्यासिका को भेट देकर विद्यार्थियों से संवाद साधा ओर स्पर्धा परिक्षा के अभ्यास के लिए आवश्यक पुस्तके दान देकर विद्यार्थियोे को शुभकामनाएं दी. और शिक्षा के माध्यम से समाज की उन्नती करने का संदेश दिया.
इस अवसर पर मेत्ता बहुद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष तथा बोैद्ध धम्म प्रचारक, वृत्तपत्र लेखक सुरेंद्र घरडे ने अपने प्रास्ताविक के माध्यम से अभ्यासिका के उद्देश्य की सविस्तार जानकारी देते हुए अल्पावधी में अभ्यासिका के विद्यार्थियोें के सफलता प्राप्त करने पर सामाधान व्यक्त किया और दानदाता बालकिसन सरदार का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्तंभ लेखक आर.एस. तायडे ने की. उन्होंने अपने संबोधन में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका के होनहार विद्यार्थियों को बालकिसन सरदार ने पुस्तक के रूप में जों बहुमूल्य दान दिया हैें. उस पर आभार व्यक्त किया और साथ ही कहां की दान करने की यह प्रवृत्ती प्रेरणा दायक हैं. अन्य लोगों ने भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए . इस दान का निश्चित ही योग्य उयोग किया जाएगा. विद्यार्थी बाबासाहेब के विचारों को आत्मसातकर अपना जीवन समृद्ध बनाए ऐसा उन्होेंने विद्यार्थियोें से कहा.ं
कार्यक्रम की प्रस्तावना खुशी घरडे ने की व संचालन वैशाली मेश्राम ने किया तथा आभार प्राची मेश्राम ने माना कार्यक्रम को सफल बनाने साक्षी लढाई, प्रतीक गजभियें, शुभम मेश्राम, पुजा भोवते, तनुश्री घरडे, अनुप रंगारी, कादंबरी सावरकर, शैलेश मेश्राम खुशी घरडे, सुगत मेश्राम, शंकर भिसे, सपना रामचौरे, राजनानंधी गायकवाड आदित्य ठाकरे, शैलेंद्र मेश्राम, सोनाली भगत, वैशाली चव्हाण ने प्रयास किए.

Back to top button