अकोट में गाजिया बानो को राष्ट्रवादी की उम्मीदवारी
विधायक संजय खोडके ने की घोषणा

अमरावती/दि.13 -नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के नामांकन का चौथा दिन हो जाने के बाद अब पार्टियों ने नगराध्यक्ष व नगर सेवक पदों के उम्मीदवार के नामों की घोषणा प्रारंभ कर दी है. बीजेपी ने धामणगांव में वरिष्ठ नेता अरूण अडसड की सुपुत्री को उम्मीदवारी दी हैं. इसी कडी में राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के महासचिव और विधायक संजय खोडके ने आज अकोट नगराध्यक्ष पद हेतु गाजियाबानो मोहम्मद बदरूजमा के नाम का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि, अगले दो दिनों में पार्टी के अन्य प्रत्याशियों की भी घोषणा होने वाली है.
महासचिव और विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने बताया कि, पार्टी ने पिछले माह अकोला जिले का दौरा कर पदाधिकारियों से चर्चा की थी. पार्टी की स्थिति और चुनावी आंकलन करने के बाद धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के अनुरूप सभी के मत-मतांतर लेकर उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार को पेश किए गए. उपरांत संसदीय समिति की बैठक पश्चात अकोट नगराध्यक्ष का नाम आरक्षण व्यवस्था ओबीसी महिला की दृष्टि से तय किया गया. अकोट में राष्ट्रवादी का अच्छा प्रभाव रहने का दावा कर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहम्मद बदरूजमा की पत्नी गाजीयाबानो को मैदान में उतारने का निर्णय किया गया.





