अनैतिक संबंधों के चलते की गई युवक की हत्या
मृतक की पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश

* 8 घंटे के भीतर क्राइम ब्रांच के दल ने किया घटना का पर्दाफाश
* कल रात भानखेडा के हनुमान गढी के जंगल में मिला था युवक का शव
* मृतक चंद्रपुर जिले का और आरोपी बुलढाणा जिले का रहनेवाला
अमरावती/ दि. 13- बडनेरा थाना क्षेत्र के भानखेडा मार्ग के हनुमान गढी के पीछे के जंगल में कल बुधवार 12 नवंबर की रात एक अज्ञात युवक की खून से सनी हुई लाश बरामद हुई थी. हत्या के बाद सबूत नष्ट करने के इरादे से मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कूचला गया था. लेकिन क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व वाले दल ने इस सनसनीखेज घटना का 8 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए आरोपी को बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील में आनेवाले विश्वी गांव से गिरफ्तार कर लिया. यह हत्या मृतक की पत्नी के साथ आरोपी के अनैतिक संबंधों के चलते की गई थी.
जानकारी के मुताबिक बुधवारा 12 नवंबर की शाम बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले भानखेडा मार्ग स्थित हनुमान गढी के पीछे के जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ. कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को लेेकर लौट रहे थे. तभी उन्हें जंगल में यह शव दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बडनेरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानेदार सुनील चव्हाण , सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. फॉरेन्सिक दल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और श्वान पथक को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पंचनामा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई है. साथ ही उसे किसी तेज धारवाले हथियार से मारा गया है. घटनास्थल पर शव के बाजू में बरामद हुई मोटर साइकिल के आधार पर जांच शुरू की गई. यह दुपहिया वाहन क्रमांक एम.एच. 27/ए.जेड- 1875 यह अचलपुर तहसील के टवलार निवासी व्यक्ति के नाम से पंजीकृत रहने का पता चला और कुछ दिन पूर्व यह दुपहिया चांदुर रेलवे तहसील के कारला निवासी प्रमोद बकाराम भलावी (42) को बेची रहने की जानकारी मिली. इस आधार पर पुलिस के दल ने प्रमोद भलावी के कारला गांव जाकर पूछताछ की. तब पता चला कि प्रमोद भलावी चंद्रपुर में रहता है और फिलहाल दीपावली पर्व से अंजनगांव बारी में पत्नी छाया के साथ रह रहा है. पुलिस ने तत्काल पत्नी छाया से पूछताछ की तो वह टालमटोल जवाब दे रही थी. इस कारण पुलिस को संदेह होने और संबंधित शव यह प्रमोद भलावी का ही रहने का पुलिस को विश्वास हुआ. क्राइम ब्रांच के दल को मृतक की पत्नी छाया के बुलढाणा जिले के विश्वी गांव के विश्वांबर दिगांबर मांजरे (39) के साथ अनैतिक संंबध रहने का संदेह हुआ. तत्काल अपराध शाखा के दल ने विश्वी गांव पहुंचकर आरोपी विश्वांबर को आज तडके 4 बजे कब्जे में ले लिया और उससे पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी. अपराध शाखा के दल ने आरोपी को बडनेरा पुलिस के हवाले कर दिया है. इस तरह अपराध शाखा के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व वाले दल ने घटना के 8 घंटे के भीतर इस घटना का पर्दाफाश किया.
मृतक के घर आरोपी ने किया था गवंडी काम
आरोपी विश्वांबर मांजरे के रिश्तेदार अंजनगांव बारी में रहते थे. इस कारण मांजरे का अंजनगांव बारी आना जाना लगा रहता था. आरोपी यह मिस्त्री का काम करता है. दिसंबर 2024 में मृतक की पत्नी ने अपने घर का छपाई काम विश्वांबर को दिया था. इस कारण छाया और विश्वाबंर के बीच पहचान हुई थी. मृतक प्रमोद भलावी दिवाली निमित्त चंद्रपुर से अंजनगांव बारी अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा तब उसे अपने पत्नी के प्रेम संबंध रहने बाबत भनक लगी थी. इसी कारण विश्वांबर और छाया यह सोची समझी साजिश के तहत सोमवार 10 नवंबर की रात 10.15 बजे के दौरान प्रमोद भलावी को भानखेडा रोड पर हनुमान गढी के पीछे जंगल में ले गये. लघुशंका करने के बहाने दुपहिया रोककर कोयते से हमला कर प्रमोद की हत्या कर दी और सबूत नष्ट करने के इरादे से उसके सिर पर पत्थर डालकर चेहरा कूचल दिया और आरोपी घटनास्थल से भाग गया.
पुलिस ने झाडियों में छिपाया कोयता किया जब्त
क्राइम ब्रांच के दल ने आरोपी को बुलढाणा जिले से आज तडके कब्जे में लिया और अमरावती ले जाए. पश्चात उसे घटनास्थल ले जाया गया. जहां उसने पूरा घटनाक्रम बताकर प्रमोद भलावी की हत्या के बाद कोयता जहां छिपाकर रखा था. वह बताया. पुलिस ने वह कोयता जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी ने घटना को अंजाम देते समय एम.एच.28/ एन.बी.- 1399 क्रमांक की दुपहिया का इस्तेमाल किया था. उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है. पुलिस ने आरोपी विश्वांबर मांजरे और मृतक की पत्नी छाया भलावी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.
इन लोगों ने की कार्रवाई
भानखेडा के जंगल में युवक की खून से सनी लाश मिलने के बाद पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त रमेश धुमाल, उपायुक्त श्याम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक इमरान नायकवडे, अनिकेत नासार, अमलदार दीपक सुंदरकर, संभाजी केन्द्रे, मनोज ठोसर, संग्राम भोजने, अतुल संभे, राजीक रायलीवाले, राहुल ढेंगेकार, नरेश मोहरील, सुषमा आठवले के दल ने 8 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश किया.





