अमरावती में बनेगा कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता का भव्य मंदिर
मां कुलदेवी ट्रस्ट करेगा निर्माण, 16 को भूसमर्पण व भूमिपूजन समारोह

*जगतगुरू माउली सरकार व विधायक रवि राणा की रहेगी विशेष उपस्थिति
* सभी दान-दाताओं का ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा भावपूर्ण सत्कार
* 7 हजार स्क्वेअर फिट में साकार होगी 2 मंजिला इमारत * दोनों देवियोंं के ‘मंड’ सहित शिवपंचायत, भैरवजी व हनुमानजी के मंदिर बनाए जाएंगे
* विदर्भ में दोनों देवियों का सबसे बडा व एकमात्र संयुक्त मंदिर होगा साकार
अमरावती/दि.13- स्थानीय बडनेरा रोड पर रणथंबोर के पास स्थित गजानन नगरी में मां कुलदेवी ट्रस्ट द्बारा कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता का संयुक्त मंदिर साकार करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए स्व. गिन्नीदेवी जुगलकिशोरजी अग्रवाल की स्मृति में दै. अमरावती मंडल परिवार व राजेश जुगलकिशोरजी अग्रवाल द्बारा ट्रस्ट को भूमि समर्पित की गई है. जिसके चलते आगामी रविवार 16 नवंबर को बडनेरा रोड स्थित हरिशांति मंगलम एंड लॉन में भूमिसमर्पण व भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसकेे उपरांत प्रस्थापित स्थल पर दोनों कुलदेवियों के भव्य एवं संयुक्त मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
आगामी 16 नवंबर को सुबह 10 बजे मां कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जुगलकिशोरजी अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इस भूमिसमर्पण व भूपूजन समारोह में कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भपीठ के पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित श्री जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य महाराज (माउली सरकार) तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री रवि राणा की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. पंडित करण गोपाल शर्मा द्बारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन के विधान पूर्ण करवाए जाएंगे. इसकेे उपरांत मंदिर के निर्माण हेतु यथायोग्य सहयोग प्रदान करनेवाले सभी दानदाताओं का प्रमुख अतिथियों के हाथो मां कुलदेवी ट्रस्ट की ओर से यथोचित सम्मान व सत्कार किया जाएगा.
बता दें कि दोनों कुलदेवियों के विदर्भ क्षेत्र में सबसे बडे व एकमात्र संयुक्त मंदिर के निर्माण हेतु जहां दैनिक अमरावती मंडल परिवार व राजेश अग्रवाल द्बारा भूमि समर्पित की गई है. वही दोनों कुलदेवियों के प्रति श्रध्दा रखनेवाले समाज बंधुओं ने न्यूनतम 1 लाख रुपए की सहयोग राशी के साथ-साथ 2 लाख, 4 लाख, 7 लाख व 15 लाख रुपयों तक की सहयोग राशि प्रदान की है. कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता के मंदिर निर्माण हेतु पूरे श्रध्दाभाव के साथ सहयोग राशि प्रदान करनेवालों में मां कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जुगलकिशोरजी अग्रवाल, उपाध्यक्ष राधेश्याम हनुमादासजी अग्रवाल, माणिकचंद बंसीलालजी जालान, प्रभाशचंद्र दुर्गादत्तजी अग्रवाल, सचिव सत्यनारायण बालकिसनजी अग्रवाल, सहसचिव मनिष विजयजी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार छगनलालजी अग्रवाल (चुडीवाला), सहकोषाध्यक्ष संजय अनिलजी अग्रवाल तथा संचालक सदस्य डॉ. पवन सुभाषचंद्रजी अग्रवाल, सुरेश मोतीलालजी अग्रवाल, विनोद फकिरचंदजी अग्रवाल, सुनिल वेदप्रकाशजी अग्रवाल, विजय सत्यनारायणजी खंडेलवाल, राकेश रविंद्रकुमारजी अग्रवाल, ओमप्रकाश मदनलालजी अग्रवाल, डॉ. पवन शिवप्रकाशजी ककरानिया, श्याम पुरूषोत्तमजी अग्रवाल, नितीन रामगोविंदजी अग्रवाल, रमेशकुमार जगदिशप्रसादजी अग्रवाल, सुनिल नवरंगरायजी अग्रवाल व सीए राजेंद्र रामगोपालजी खंडेलवाल सहित धीरेंद्र बिहारीलालजी अग्रवाल, अजय बिहारीलालजी अग्रवाल, डॉ. अनिल प्रभुदयालजी धामोरिकर, गणेश बालकिसनजी अग्रवाल, विजय बालकिसनजी अग्रवाल, संजय धनराजजी खंडेलवाल, संदीप पुरूषोत्तमजी अग्रवाल, गोविंदराम ब्रिजमोहनजी अग्रवाल, नारायण जगदिशप्रसादजी अग्रवाल, अशोक जगदिशप्रसादजी अग्रवाल का समावेश हैं. साथ ही किशोर घिस्सुलालजी गोयनका द्बारा मंदिर में कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी देवी सहित अन्य देवी-देवताओं के विग्र्रह (मूर्तियां) स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा. जिसके चलते अमरावती में कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता का संयुक्त व भव्य मंदिर साकार करने की संकल्पना पर अमल करना संभव हो पाया है. इन सभी सहयोगकर्ताओं का आगामी रविवार 16 नवंबर को आयोजित होने जा रहे भूमिसमर्पण व भूमिपूजन समारोह में गणमान्य अतिथियों के हाथों सत्कार किया जाएगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मां कुलदेवी ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि आगामी 16 नवंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होने जा रही इस भूमिसमर्पण व भूपूजन समारोह में दोनों कुलदेवियों के प्रति श्रध्दाभाव रखनेवाले सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें. साथ ही यदि कोई भक्तगण कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता के मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहें, तो ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजकुमार छगनलालजी अग्रवाल (चुडीवाला) से मोबाईल क्रमांक 9823121416 पर संपर्क किया जा सकता है.

* आर्कि. पंकज चिराणिया ने बनाई मंदिर की शानदार डिजाईनइस मंदिर का नक्शा व डिजाईन अकोला निवासी आर्किटेक्ट पंकज चिराणिया द्बारा तैयार किए गए है, जिसके अनुसार इस मंदिर के निर्माण स्थल पर शानदार दो मंजिला इमारत तैयार की जाएगी. करीब 7 हजार स्क्वेअर फिट में बननेवाली इस दो मंजिला इमारत में दोनों कुलदेवियों के ‘मंड’ रहने के साथ ही शिवपंचायत तथा भैरवजी व हनुमानजी के मंदिर भी रहेंगे. साथ ही यहां पर किर्तन सभागार, भोजन शाला, रसोई घर, गेस्ट रूम व पूजारी के निवास सहित भगवान का भोग गृह आदि की सुविधा का भी निर्माण किया जाएगा. इस दो मंजिला इमारत में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी और इन सभी सुविधाओं के साथ ही बेहद अत्याधुनिक व आकर्षक साज-सज्जा वाली इस इमारत का निर्माण आगामी 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा.





