दूल्हे पर जानलेवा हमला करनेवाले दोनों आरोपी अकोला में दबोचे गए
बडनेरा के डीबी स्क्वॉॅॅॅड की कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपी में एक नाबालिग

अमरावती/दि.13 – बडनेरा जुनीबस्ती के साहील लॉन मेंआयोजित आशीर्वाद समारोह के दौरान मंच पर चढ़कर दूल्हे की चाकू घोंपकर हत्या करने का प्रयास करने के प्रकरण में बडनेरा पुलिस के दल ने फरार दोनों आरोपियों को अकोला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों में एक नाबालिग बताया जाता है. दूसरे आरोपी का नाम राघव जितेंद्र बक्षी है.
बता दे कि बडनेरा जुनीबस्ती के माताफैल निवासी राम समुद्रे के दोनों पुत्र सुजल और सोनू समुद्रे का विवाह अंजनगांव सुर्जी में संपन्न हुआ. शादी में डीजे के पैसो के कारण पर से हुए विवाद को लेकर बडनेरा के माताफैल निवासी आरोपी राघव जितेंद्र बक्षी नामक युवक ने मंगलवार 11 नवंबर की रात 10.30 से 10.45 बजे के दौरान साहील लॉन में आयोजित आशीर्वाद समारोह में मंच पर चढ़कर अपने ही परिसर में रहनेवाले दूल्हे सुजल राम समुद्रे पर चाकू से तीन वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था. इस घटना के बाद काफी अफरातफरी मच गई थी. पुलिस महकमे में भी हडकंप मच गया था. हमले के बाद आरोपी राघव यह साहील लॉन के बाहर दुपहिया के साथ खडे अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया था. यह संपूर्ण घटनाक्रम समारोह में लगाए गए ड्रोन कैमरे में कैद हुआ था. इस सनसनीखेज घटना के बाद जख्मी दूल्हे के रिश्तेदारो ने आरोपी राघव के घर पर उसी रात हमला कर भारी तोडफोड कर बाहर खडी हीरोहोंडा जला दी थी. वहीं दूसरी तरफ बडनेरा पुलिस इन दोनों फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई थी. डीबी स्क्वॉड के दल ने आखिरकार गत देर रात इन दोनों फरार आरोपियों को अकोला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इन दोनों आरोपियों को बडनेरा लाया गया है. आज उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.





