राष्ट्रवादी शरद पवार के नगराध्यक्ष उम्मीदवार आज- कल में

चिखलदरा, मोर्शी, वरूड पर अधिक ध्यान

* शेंदुरजनाघाट , दर्यापुर और नां. खंडेश्वर में रहेंगे तुतारी के प्रत्याशी                                                                                अमरावती/ दि. 13- पालिका और पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में आने के साथ विभिन्न दल अब उम्मीदवार फाइनल करने और नामों की ताबडतोड घोषणा की स्थिति में आ गये हैं. तेजी से मेल मिलाप और बैठकों के दौर शुरू है. ऐसे में महाविकास आघाडी की घटक पार्टी राष्ट्रवादी शरद पवार ने भी कमर कसी है. शरद पवार राष्ट्रवादी के तुतारी के उम्मीदवार मोर्शी, वरूड, शेंदुरजनाघाट, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर पंचायत और धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे मेें रहनेवाले है. पार्टी सूत्रों की माने तो मोर्शी और शेघांट तथा वरूड में नगराध्यक्ष के उम्मीदवार अमूमन तय कर दिए गये हैं. चिखलदरा में भी तगडे नाम पर विचार हो रहा है.
इस बारे में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल जलमकर से अमरावती मंडल ेने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कई प्रत्याशी के नाम सामने आए हैंं. उन पर विचार हो रहा है. साथ ही महाविकास आघाडी के घटक दल शिवसेना उबाठा, कांग्रेस और अन्य छोटे दलों से चुनावी तालमेल की भी बातचीत व बैठकें चल रही है. जलमकर ने बताया कि वे आज ही चिखलदरा के दौरे पर हैंं. प्रत्याशियों की घोषणा आज कल में किए जाने का दावा उन्होंने किया.
राष्ट्रवादी शरद पवार की पार्टी के नेताओं की अनेक बैठकें हो चुकी है. ढेर सारे इच्छुक तुतारी के उम्मीदवार बनने के लिए आगे आने का दावा अनिल जलमकर ने किया और बताया कि नगराध्यक्ष चुनाव में पार्टीै 4-5 स्थानों पर तगडे प्रत्याशी उतारने जा रही है. कुछ स्थानों पर मविआ के घटक दलों के स्थानीय नेताओं से विचार विमर्श चल रहा है. उन्होंने बारंबार पूछने पर भी नाम नहीं बताए. इतना जरूर कहा कि सीटों के आरक्षण के हिसाब से प्रत्याशी पार्टी के पास रेडी है.

Back to top button