शिंदे गुट ने निकाय चुनाव हेतु नियुक्त किए निर्वाचन प्रभारी
जिले में गुप्ता, देशपांडे, धाने पाटिल, अडसूल व प्रीती बंड की नियुक्ति

अमरावती/दि.13- जिले की 10 नगर परिषदों व नगर पंचायतो के अगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिदे गुटवाली शिवसेना द्बारा निर्वाचन प्रभारियों की नियुक्ति की गई हैं. जिनमें पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, अभिजित अडसूल व ज्ञानेश्वर धाने पाटिल तथा पार्टी की उपनेता प्रीती बंड का समावेश हैं. इन सभी को पार्टी द्बारा अलग-अलग नगर परिषदों व नगर पंचायतों के लिए निर्वाचन प्रभारी नियुक्त करते हुए पार्टी के चुनाव संबंधी कामों का जिम्मा सौंपा गया हैं.
पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार शिंदे गुटवाली शिवसेना के सचिव भाउसाहब चौधरी द्बारा जारी पत्र के अनुसार पूर्व विधायक अभिजित अडसूल व पार्टी की उपनेता प्रीती बंड को अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर नगर परिषद का निर्वाचन प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. इसके अलावा शिवसेना उपनेता प्रीती बंड व पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल को अचलपुर, वरूड, मोर्शी व शेंदूरजना घाट नगर परिषदों के लिए निर्वाचन प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया हैं.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता को चांदूर बाजार, चांदूर रेलवे व चिखलदरा नगर परिषद एवं धारणी नगर पंचायत तथा पूर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे को धामनगांव रेलवे नगर परिषद व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत का निर्वाचन प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. इन सभी निर्वाचन निरीक्षकों के नेतृत्व में ही शिंदे गुट द्बारा अपने चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढाया जाएगा.
* प्रीती बंड व जगदीश गुप्ता का बढा कद, मिली सबसे अधिक जिम्मेदारी
अमरावती जिले हेतु निर्वाचन प्रभारियों की नियुक्ति के लिए शिंदे गुटवाली शिवसेना की ओर से जारी सूची को देखते हुए कहा जा सकता है कि पार्टी ने निर्वाचन प्रभारी के तौर पर अपनी उपनेता प्रीती बंड व भाजपा से शिंदे गुटवाली शिवसेना में शामिल हुए पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता पर सबसे अधिक भरोसा जताया हैं. बता दें कि जिले में इस समय कुल 12 स्वायत्त निकायों में चुनावी धामधूम चल रही हैं. जिसमें से 6 निकायों के चुनाव हेतु शिंदे गुटवाली शिवसेना द्बारा प्रीती बंड को निर्वाचन प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. वहीं अन्य निर्वाचन प्रभारियों के जिम्मे 2 से 4 निर्वाचन क्षेत्र ही सौंपे गए हैं. खास बात यह है कि जहां 6 निर्वाचन क्षेत्रों में से दो निर्वाचन क्षेत्र में प्रीती बंड के साथ पूर्व विधायक अभिजित अडसूल व चार निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल निर्वाचन प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को अकेले ही तीन नगर परिषदों व एक नगर पंचायत का जिम्मा सौंपा गया हैैं. इसके अलावा कट्टर शिवसैनिक रहनेवाले पूर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे को दो निकाय क्षेत्रों का निर्वाचन प्रभारी बनाया गया हैं. जिसके चलते माना जा रहा है कि शिंदे गुटवाली शिवसेना ने निकाय चुनाव के लिए अपनी उपनेता प्रीती बंड सहित पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता पर सबसे अधिक भरोसा जताया.





