कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र भुसारी की चलती ट्रेन से गिरकर मौत
मुंबई से बुलढाणा की ओर वापीस लौटते समय हुआ हादसा

* कसारा रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना, पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त
बुलढाणा/दि.13- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बुलढाणा जिले के पूर्व तहसील अध्यक्ष, बाजार समिति के पूर्व सभापति तथा पैठण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक डॉ. सत्येंद्र भुसारी का मुंबई से लौटते समय चलती ट्रेन से गिरने से निधन हो गया. यह हादसा बुधवार, 12 नवंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे कसारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. भुसारी मुंबई में कांग्रेस की एक बैठक में शामिल होने गए थे. बैठक समाप्त होने के बाद वे चिखली की ओर लौट रहे थे, तभी कसारा घाट में चलती ट्रेन से गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई. उन्हें तुरंत नासिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, किंतु उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन से वे गिरे, वह कसारा स्टेशन पर नहीं रुकती थी, इसलिए हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस जांच जारी है.
डॉ. सत्येंद्र भुसारी अपनी मिलनसार छवि, समाजसेवा और सर्वसमावेशक विचारों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने मराठा सेवा संघ के माध्यम से सामाजिक कार्य की शुरुआत की थी और आगे चलकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर पैठण विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. इस हादसे की खबर फैलते ही चिखली तहसील समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे मुंबई से घटनास्थल के लिए रवाना हुए, जबकि नगर सरपंच मनोज लाहुडकर भी मौके पर पहुंचे. वहीं, विधायक श्वेता महाले के पति और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक विद्याधर महाले ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर आवश्यक सहायता के निर्देश दिए. डॉ. भुसारी के आकस्मिक निधन से राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है.





