लकी जीनिंग में कपास को आठ हजार दाम
शुरु हुई सफेद सोने की खरीदी

* सीसीआई के अधिकारी पंकज केवते, महक दीप सिंग की उपस्थिति
अमरावती/दि.13-लकी जीनिंग प्रेेसिंग प्रा.लि. में आज से सफेद सोने की खरीदारी शुरु की गई. इस समय कपास को 7700 से लेकर 8060 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिए जाने की जानकारी फैक्ट्री संचालक शेख इब्राहिम ने दी.
उन्होंने बताया कि, आज खरीदी शुरु करते समय सीसीआई के केंद्र निदेशक पंकज केवते, महक दीप सिंग और कास्तकार वलगांव के आशीष जोशी व अन्य उपस्थित थे. उसी प्रकार जीनिंग संचालक शेख इब्राहिम, शेख सलीम, शेख वसीम, शेख जावेद और अन्य मौजूद रहे. साथ ही राजेंद्र जोशी, रामदास गुलाबराव खाडे, सचिन लोहाना, नितिन सनके, संतोष साहू, नीलेश गहते सहित अन्य की उपस्थिति रही. कपास उत्पादक कास्तकार अच्छे दामों के साथ खरीदी का दिवाली बाद से इंतजार कर रहे थे. लकी जीनिंग में उन्हें बेहतर दाम मिलने से संतोष बताया गया.





