मनपा चुनाव हेतु संशोधित कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग में दुसरीबार किया बदलाव

* 5 दिसंबर को घोषित होगी अंतिम मतदाता सूची
* 27 नवंबर तक दर्ज हो सकेंगे आपत्ति व आक्षेप
मुंबई/दि.14 – राज्य की 29 महानगरपालिका के आगामी चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची प्रकाशित करने के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव किया हैं और निर्वाचन आयोग द्बारा बुधवार को मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु नया टाईमटेबल जारी किया गया. इस बदलाव के चलते भले ही प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशित होने में विलंब होनेवाला हैं. परंतु प्रभाग निहाय अंतिम मतदाता सूची 5 दिसंबर 2025 को ही प्रकाशित होगी. वहीं नए संशोधित टाईमटेबल के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति व आक्षेप 20 नवंबर से 27 नवंबर तक दर्ज कराए जा सकेंगे. जिनपर सुनवाई के बाद 5 दिसंबर को प्रभाग निहाय अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करते हुए 12 दिसंबर को मतदान केंद्र निहाय मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची घोषित करने की बात कही थी. जिसे 14 नवंबर तक समयवृध्दि दी गई थी. इस दौरान विपक्षी दलों ने मतदता सूची में रहनेवाली गडबडियों के साथ ही कई मतदाताओं के राम मतदाता सूची में एक से अधिकबार दर्ज रहने को लेकर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके चलते अब निर्वाचन आयोग द्बारा मतदाता सूची को लेकर और भी अधिक सावधानी व सतर्कता बरती जा रही हैं. जिसके तहत पालिका चुनाव हेतु घोषित किए गए टाईमटेबल को निर्वाचन आयोग ने ऐन समय पर बदल दिए. साथ ही दूसरी बार टाईमटेबल बदलते समय निर्वाचन आयोग द्बारा इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरेश काकानी द्बारा 13 नवंबर को सभी मनपा आयुक्तों के नाम पत्र भेजकर संशोधित टाईमटेबल की जानकारी दी गई हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडने के इच्छुकों को इस नए टाईमटेबल के अनुसार अपनी तैयारी करनी होगी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि भले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रारूप मतदाता सूची घोषित करने की तारीख को बदल दिया हैं. परंतु मतदान केंद्र निहाय अंतिम मतदाता सूची घोषित करने हेतु पहले से तय 12 दिसंबर की तारीख को कायम रखा गया हैं. जिसके चलते 20 दिसंबर तक मनपा चुनाव की घोषणा होने और इसके बाद अगले एक माह के भीतर यानी आगमी 20 जनवरी तक राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव होने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं.
* ऐेसा है मतदाता सूची का संशोधित टाईम टेबल
20 नवंबर- प्रारूप सूची घोषित कर आपत्ति व आक्षेप स्विकार करना शुरू
27 नवंबर – प्रारूप सूची पर आपत्ति व आक्षेप दायर करने की अंतिम तिथी
5 दिसंबर – आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई पश्चात निर्णय लेकर प्रभाग निहाय अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
8 दिसंबर- मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन
12 दिसंबर- मतदान केंद्र निहाय मतदाता सूचियों का प्रकाशन





