एसीबी ने पकडा रेती से भरा डंपर

अमरावती/ दि. 14 -स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा ने ब्राह्मणवाडा थडी थाना क्षेत्र के चिंचोली से 10 ब्रास रेती ले जाने वाले डंपर को पकड लिया. 12 नवंबर को चिंचोली में यह कार्रवाई की गई. इस प्रकरण में ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने डंपर चालक किसन गजानन धुर्वे, हेल्पर राजेश बलदेव बहुरूपी और डंपर संचालक अभिषेक नरेंद्र धानोरकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ग्रामीण अपराध शाखा के उपनिरीक्षक विशाल रोकडे यह ब्राह्मणवाडा थडी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तब चिंचोली गांव के पास एम.एच. 27/ डी.टी.- 9037 क्रमांक का डंपर आता हुआ दिखाई दिया. उसकी तलाशी लेने पर उसने 70 हजार रूपए मूल्य की 10 ब्रास रेती बरामद हुई.





