श्री काल भैरव जयंती उत्सव शानदार

महाप्रसाद का सैकडों ने लिया लाभ

* परकोटे के भीतर मंदिर में उमडे हजारों श्रध्दालु

अमरावती/ दि. 14 – मित्र परिवार, काल भैरव उत्सव समिति अंबागेट द्बारा आयोजित श्री काल भैरव जयंती उत्सव शानदार रहा. परकोटे के भीतर स्थित प्राचीन मंदिर में हजारों की संख्या में भाविक उमड पडे. काली माता मंदिर के पीठाधीश शक्ति महाराज की प्रमुख उपस्थिति में गुरूवार 13 नवंबर को शाम 7 बज से आयोजित महाप्रसाद का सैकडों लोगों ने लाभ लिया. महाआरती पूर्व महापौर विलास इंगोले के हस्ते की गई.
इस समय डॉ संजय शिरभाते, मनोज भेले, गोपाल दुबे, अमित हिंगमिरे, अमित राठोड, उदय मानेकर, अमित दुबे, अमित गुप्ता, गोपाल मिश्रा, विजय चांडक, मोहित दीक्षित, प्रदीप चांडक, सुरेश रतावा, समीर देशमुख, गोपाल बोरेकर, राधेश्याम सोनी, संतोष चौधरी, यश केडिया, मालानी, गांधी, अमोल रौराले, सतीश श्रीवास, उमेश केडिया, तेजस ठाकुर, राम श्रीवास्तव , श्याम श्रीवास्तव, गुरू हिंगमिरे, अन्नू सोलंके, श्याम तिवारी, तिलक तिवारी, प्रथम ठाकुर, अन्नू ठाकुर, रूद्रेश रोकडे, रिंकू साहू, आशीष हिंगमिरे, पवन श्रीवास्तव, राजू गणथडे, आशीष तेलखडे, ममता दुबे, शिल्पा दुबे, आतीश वाघमारे, भूमि राठोड, कोमल वर्मा, किरण चांडक, आरती डहाके, सुनंदा तलहार, राजू बावने, दर्शिका डहाके आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. परिसर देर तक जगमग रहा.

Back to top button