बौध्दों पर अत्याचारों पर संसद में साधी चुप्पी

आंबेडकर का सांसद वानखडे पर निशाना

* दर्यापुर की जनसभा में सुजात हमलावर
दर्यापुर/दि.14 – वंचित बहुजन आघाडी के युवा नेता सुजात आंबेडकर ने गत शाम यहां आघाडी के पालिका चुनाव प्रचार का नारियल फोडते हुए बीजेपी और कांगे्रेस दोनों को समान रूप से टारगेट किया. सुजात ने कहा कि बीजेपी के राज में बौध्दों, दलितों पर अन्याय हो रहा हैं. जिस पर कांग्रेस के सांसद बलवंत वानखडे सदन में आवाज भी नहीं उठा रहे. उन्होंने दावा किया कि उनके पिता अर्थात वंचित आघाडी के सर्वेसर्वा बालासाहब वानखडे के कारण दर्यापुर में हुए अन्याय अत्याचार के विरूध्द कुछ प्रमाण में कार्रवाई की गई.
सुजात आंबेडकर ने सांसद वानखडे पर हमलावर होते हुए कई आरोप खुल्लमखुल्ला किए. उन्होंने आरोप लगाया कि वानखडे जब विधायक थे तब क्षेत्र में बाबासाहब के नाम का गेट ढहा दिया गया था. उस समय भी वानखडे खामोश रहे. आंबेडकर ने तीखा वार करते हुए कहा कि ऐसे बौध्द विधायक का क्या फायदा जिसके रहते बाबासाहब का अपने ही क्षेत्र में अपमान हो जाए. वह विधायक खामोश रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद वानखडे ने एक बार भी दलितों के साथ हो रहे अत्याचार, अन्याय के विरूध्द लोकसभा में आवाज नहीं उठाई. वंचित बहुजन आघाडी के युवा नेता ने कहा कि ऐसे लीडर को हमने सिर पर बिठाया, सांसद बनाया, किंतु उसका कोई लाभ समाज को नहीं हो रहा है. जबकि मोदी के शासन काल में महाबोधी विहार भी कब्जाया जा रहा हैं. उन्होंने उपस्थित हजारों की भीड को संबोधित करते हुए वंचित बहुजन आघाडी को ही सही राजनीतिक पर्याय बताया. बालासाहब आंबेडकर के नेतृत्व में आघाडी सर्वत्र दलितों के हितो में काम कर रही हैं.

Back to top button