राजेंद्र सोमवंशी ने किया भाजपा में प्रवेश
चिखलदरा की राजनीति में बडा उलटफेर

* भाजपा की ओर से सोमवंशी होंगे नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी
* मंत्री डॉ. संजय कुटे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे की मौजूदगी में सोमवंशी ने थामा ‘कमल’
चिखलदरा/दि.14 – इस समय पूरे जिलेभर में नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव को लेकर जबर्दस्त धामधूम चल रही हैैं और राजनीतिक गहमा गहमीवाला माहौल है. जिससे पूरे विदर्भ क्षेत्र में थंडी हवा वाले स्थान के तौर पर विख्यात हिल स्टेशन चिखलदरा भी अच्छूता नहीं हैं. जहां से आज एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने पर्यटन नगरी सहित पूरे जिले में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया हैं. क्योंकि अब तक कांग्रेस से वास्ता रखनेवाले चिखलदरा के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने आज सुबह अचानक ही पाला बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया. साथ ही भाजपा द्बारा पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी को नगर परिषद के आहुत चुनाव के लिए नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया. ऐसे में अचानक ही हुए इस उलटफेर के चलते चिखलदरा शहर वासियों सहित जिले की राजनीति से जुडा हर व्यक्ति भौचक दिखाई दिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी व मंत्री डॉ. संजय कुटे, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे मेलघाट के निर्वाचन प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, मेलघाट क्षेत्र के भाजपा विधायक केवलराम काले, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे तथा भाजपा के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नितीन गुडधे अचानक ही पर्यटन नगरी चिखलदरा पहुंचे और उन्होंने पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी से मुलाकात की जिसके बाद आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी ने इन सभी भाजपा नेताओं की प्रमुख उपस्थिति के बीच भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इसके चलते इन सभी भाजपा नेताओं ने पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी व उनके समर्थकों का हरा व भगवा दुपट्टा पहनाते हुए पार्टी में स्वागत किया.
इसके साथ ही अब चिखलदरा नगर परिषद में राजनीतिक समिकरण पूरी तरह से बदलते नजर आ रहे है क्योंकि राजेंद्रसिंह सोमवंशी की चिखलदरा पालिका क्षेत्र में अच्छी खासी मजबुत राजनीतिक पकड रहीं है और वे दो बार चिखलदरा के नगराध्यक्ष भी रह चुके है. चिखलदरा में लंबे समय तक कांग्रेस का नेतृत्व कर चुके पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी अब पाला बदलकर सीधे भाजपा में चले गए हैं. जिसकी वजह से चिखलदरा शहर में भाजपा की स्थिति एक झटके के साथ मजबुत हो गई हैं. वहीं अब भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए. पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी का सीधा मुकाबला कांग्रेस की ओर से नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहनेवाले अब्दुल भाई के साथ होगा. जिसके चलते अब चिखलदरा शहर में नए तरह के राजनीतिक समीकरण दिखाई देने की पूरी उम्मीद है. जिस लेकर चिखलदरा शहर सहित पूरे जिलेभर में जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही हैं.





