मनपा में मनाई पंडीत जवाहरलाल नेहरू जयंती

अमरावती /दि.14 – महानगरपालिका के सभागृह में आज सुबह 11 बजे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडीत जवाहरलाल नेहरू की 136 वी जयंती के निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमेें मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने पंडीत जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया. इस सयम अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पीठे, उपायुक्त नरेंद्र वानरखडे, मुख्यलेखापरिक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्यलेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, स्टिटीम मैनेजर अमित डेेंगरे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता), डॉ. अजय जाधव, कार्यलय अधिक्षक गुलशन मिरानी, श्री मार्वे, धंनजय पाठक, भुषण खेडेकार, गणेश काकडे, शिवा फटाणे आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button