बडनेरा नई बस्ती से 16 वर्षीय नाबालिग लापता

पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, जांच जारी

अमरावती/दि.14 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती बडनेरा में जामा मस्जिद के निकट अपनी मां के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने हेतु पैदल निकली 16 वर्षीय नाबालिग लडकी अचानक ही बीच रास्ते से कही गायब हो गई. जिसकी उसके परिजनों द्बारा इधर-उधर काफी खोजबीन की गई और कही पर उसका कोई पता नहीं चलने के बाद बडनेरा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू की.
इस संदर्भ में 50 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला द्बारा बताया गया कि वह विगत 12 नवंबर को सुबह 9 बजे के आस पास अपने घर के पास ही रहनेवाली अपनी एक महिला रिश्तेदार के यहां जाने हेतु अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ पैदल ही चलते हुए निकली थी. इस समय उसकी बेटी धिरे धिरे चलते हुए उसके पीछे-पीछे आ रही थी. लेकिन जब उसने जामा मस्जिद के पास नैशनल बिछायत केंद्र के निकट पहुंचने पर पीछे पलटकर देखा, तो उसे उसकी बेटी वहां दिखाई नहीं दी. ऐसे में उसे लगा कि चूंकि उसकी बेटी को उक्त महिला रिश्तेदार का घर पता हैं, तो शायद वह और किसी रास्ते से होकर शायद उस ओर चली गई होगी. लेकिन काफी समय बित जाने के बावजूद उसकी बेटी उक्त महिला रिश्तेदार घर अथवा अपने खुद के घर पर नहीं पहुंची. जिसके चलते उस बच्ची की हर ओर तलाश करनी शुरू की गई, परंतु उस बच्ची का कही कोई अतापता नहीं चला. जिसके चलते रात 11.30 बजे के आसपास उक्त महिला द्बारा बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी बेटी के अचानक ही लापता हो जाने की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई कि संभवत: किसी अज्ञात व्यक्ति द्बारा उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है. इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी हैं.

Back to top button