व्यक्ति को मन और विचारों से आंबेडकरवादी होना चाहिए

दर्यापुर में सुजात आंबेडकर ने कहा

* वंचित बहुजन व युवा आघाडी की महासभा
दर्यापुर/दि.14-तहसील में वंचित बहुजन आघाडी और युवा आघाडी के संयुक्त तत्वावधान में विजयी संकल्प महासभा का आयोजन स्थानीय जिला परिषद कन्या शाला के मैदान में किया गया. इस सभा में वंचित बहुजन आघाडी के युवा नेता सुजात दादा आंबेडकर ने युवाओं में नवसंजीवनी का संचार करने की अपील की. 13 नवंबर को आयोजित इस सभा में मुख्य रूप से हजारों बौद्ध उपासक, उपासिका और तहसील के अन्य वर्गों के लोग शामिल हुए. साथही इस सभा में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई.
नागरिकों की उपस्थिति से पूरा मैदान नारों से गूंज उठा. सुजात दादा, तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ हैं का जयघोष किया गया. सुजात आंबेडकर ने अपनी प्रभावशाली शैली में युवाओं को बदलाव का सपना लेकर नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी लें, ऐसा संबोधित किया. सामान्य समूह के युवा संगठित होकर समानता, न्याय, बंधुत्व, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक प्रतिबद्धता और न्याय व समानता के लिए काम करें, जो देश की सच्ची सेवा है, यह संदेश सुजात आंबेडकर ने इस समय दिया. सभा में मुख्य रूप से वंचित बहुजन आघाडी के जिला अध्यक्ष संजय चौरपगार, वंचित बहुजन युवा आघाडी के अध्यक्ष अंकुश वाकपांजर, प्रदेश उपाध्यक्ष धैर्यशील पुडकर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे. आगामी नगर परिषद और जिला परिषद चुनावों की पृष्ठभूमि में दर्यापुर में आयोजित वंचित बहुजन युवाओं में एक नवसंजीवनी निर्माण हुई है. सभा का संचालन युवा नेता अंकुश वाकपांजर ने किया.

Back to top button