धारणी में नगराध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस से राजकिशोर मालवीय का नाम तय
भाजपा में क्षमा चौकसे व सुनील चौथमल के नामों पर माथापच्ची

अमरावती/दि.14- आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे धारणी नगर पंचायत के चुनाव हेतु नगराध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने राजकिशोर मालवीय के तौर पर अपना प्रत्याशी तय कर लिया हैं वहीं भाजपा द्बारा नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेतु फिलहाल सुनील चौथमल व क्षमा चौकसे के नाम पर माथापच्ची की जा रही हैं.
बता देें कि धारणी के नगराध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने अपने बेहद समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता राजकिशोर मालविय का नाम एक झटके के साथ फाइनल कर दिया हैं. जो विगत लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुडे हुए है और कांग्रेस में नगराध्यक्ष पद हेतु मालवीय की दावेदारी को किसी तरह की कोई चुनौती भी नहीं दी. वहीं दूसरी ओर गत रोज तक धारणी में नगराध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर क्षमा चौकसे का नाम लगभग तय माना जा रहा था. परंतु अब भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद हेतु टिकट के लिए रेस में सुनील चौथमल का नाम भी शामिल बताया जा रहा है. साथ ही साथ इन दोनों के बीच भाजपा की ओर से टिकट व दावेदारी के लिए जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा भी देखी जा रही है. ऐसे में अब यह देखना दिलस्प होगा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर मालवीय का नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा के किस दावेदार के साथ मुकाबला होता है तथा भाजपा द्बारा किसे नगराध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया जाता हैं.





