
अमरावती/दि.14-बिहार विधानसभा के चुनावी नतिजे घोषित होते ही अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के व्यंग चित्र, मीम्स, रील व पोस्ट वायरल होने लगी हैं. जिनमें जहां एक ओर भाजपा को बिहार में जीत का सिरमौर बताया जा रहा हैं, वहीं विपक्षीय गठबंधन में शामिल दलो व नेताओं पर जमकर तंज भी कसे जा रहे है.





