जलगांव में कंपनी को भीषण आग

जलगांव / दि.15 – जलगांव के औद्योगिक वसाहत में स्थित आर्यावर्त नामक केमिकल कंपनी को शुक्रवार 14 नवंबर को भीषण आग लग गई. इसमें कंपनी का केमिकल और उसके लिए लगनेवाला साहित्य जलकर राख हो गया. केमिकल के कारण आग ने कुछ समय में ही भीषण रूप धारण कर लिया. आग की लपटे 20 से 25 फुट उंचाई तक दिखाई दे रही थी. आग को काबू में करने के लिए करीबन साढे तीन घंटे लगे. इसके लिए 45 अग्निशमन वाहन से पानी की बौछार की गई. शॉर्टसर्किट के कारण यह आग लगने का प्राथमिक अनुमान दर्शाया जा रहा है. अब तक यह आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Back to top button