जिले में कुष्ठारोग को खत्म करने 17 नवंबर से 2 दिसंबर खोज मुहिम

जिलधिकारी कार्यालय मेंं अभियान संमन्वय समिति की बेैठक

* अप्रैल से अक्तूबर के दौरान जिले में 226 नए मरीज
* 331 मरीज ले रहे उपचार
अमरावती /दि.15 – जिले में कुष्ठरोगियों की संख्या तथा 2027 तक कुष्ठरोग का प्रार्दुभाव समूल नष्ट करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं इसी पार्श्वभूमि पर जिले में 17 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान कुष्ठरोग खोज अभियान चलाया जाएंगा. इस खोज अभियान को लेकर जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक 10 नवंबर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी आशीष येरेकर व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस बैठक मे सहायक संचालक आरोग्य सेवा (कुष्ठरोग), डॉ. पुनम मोहोकार ने अमरावती जिले में राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मुलन कार्यक्रम की परिस्थिति और अभियान को लेकर नियोजन प्रस्तृत किया वहीं जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने जल्द से जल्द कुष्ठरोगियों को खोज ने के लिए सभी उपस्थित अधिकारी प्रयास करे व जनता भी सहकार्य करे ऐसा आवाहन किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा ने कहां की समाज से कुष्ठरोग को हटाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास होना आवश्यक हैे. इसके लिए व्यापक प्रमाण में जनजागृती कि जाए जिससे कुष्ठरोग का प्रार्दुभाव हमेशा के लिए खत्म हो जाए.
बैठक मेें जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले, अतिरिक्त जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. प्रवीण पारीसे व सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस अभियानातर्गत जिले की ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या 100 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र की जोंखीम ग्रस्त, 30 प्रतिशत जनता की प्रत्यक्ष रूप में जांच कि जाएंगी इस पार्श्वभूमि पर आशा सेविका, स्वयं सेवक जिले के प्रत्येक घरोें मे भेट देकर सर्वेक्षण करेंगे.

Back to top button