शराबी पति ने पत्नी को चाकू मारकर ब्लेड से काटी हाथ की कलाई
नांदगांव खंडेश्वर की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

चांदुर रेलवे/ दि. 15 – शराबी पति ने घर पर पत्नी से गाली गलौज कर झगडा किया. साथ ही गुस्से में चाकू से उस पर वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद महिला जिला अस्पताल में उपचार कराने गई. उसके बाद अपने भाई के घर पहुंची तो उसके शराबी पति ने वहां पर आकर फिर से धमकाते हुए ब्लेड से हाथ की दोनों कलाईयों पर वार कर जानलेवा हमला किया. इस मामले में घायल अर्चना भोसले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति मुरली मूराज भोसले (43) के खिलाफ मामला दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के नांदगांव खंडेश्वर से आनेवाले शिरपुर निवासी आरोपी मुरली भोसले और घायल महिला अर्चना भोसले पति- पत्नी है. एक सप्ताह पहले महिला अपने घर पर थी, तभी आरोपी शराब पीकर आया और किसी मामूली बात को लेकर अर्चना को गालियां देने लगा. साथ ही उसके गुप्तांग पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. उस समय महिला के दामाद ने बीच बचाव करते हुए उसे ग्रामीण अस्पताल नांदगांव खंडेश्वर में भर्ती कराया. लेकिन महिला की हालत नाजूक होने के चलते वहां से आगे के इलाज के लिए अर्चना भोसले को जिला अस्पताल अमरावती रेफर किया गया. उपचार के बाद महिला आराम करने के लिए अपने भाई के घर वाकापुर में गई. उसके बाद गुरूवार की रात को अर्चना का भाई और दामाद काम पर गयेे हुए थे. तभी आरोपी शराब पीकर फिर से वहां आया और बोला तुने मेरे नाम से रिपोर्ट क्यों की. इस बात से उसने गालियां दी और कहा कि, मैं तुझे जान से मारनेवाला था. इसके बाद आरोपी मुरली ने अपने हाथ में लिए ब्लेड से पत्नी अर्चना के दोनों हाथ की कलाई पर वार कर उसे घायल कर दिया और वहां से भाग गया. जख्मी महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. महिला के बयान के आधार पर आरोपी मुरली भोसले के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.





