डॉक्टरों के अभाव में ‘इर्विन’ पडा बीमार

रिक्त पदों का ग्रहण नहीं हो रहा खत्म

* अस्पताल के विस्तार की भी चल रही प्रतिक्षा
अमरावती/दि.15 – जिले के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण सरकारी अस्पताल रहनेवाले जिला सामान्य रूग्णालय यानी इर्विन अस्पताल के विस्तारिकरण की ओर राज्य सरकार द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जनसंख्या की तुलना में बेड की संख्या को बढाना अपेक्षित रहने के बावजूद अस्पताल में आज भी बेड की संख्या पहले की तरह जस की तस हैं. जिसके चलते मरिजों की संख्या की तुलना में उपलब्ध बेड की संख्या अपर्याप्त साबित हो रही है. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लिए कई पद रिक्त पडे हुए है. ऐसे में यहां पर इलाज हेतु आनेवाले मरीजों को काफी समस्या व दिक्कतों का सामना करना पडता है. जिसके चलते कहां जाने लगा है कि डॉक्टरों का अभाव रहने की वजह से खुद इर्विन अस्पताल ही बीमार पडा हुआ है.
बता दे कि जिला सामान्य अस्पताल में आज भी मरीजों हेतु करीब 300 के आस पास बेड उपलब्ध हैं. जबकि लगतार बढती रूग्ण संख्या को देखते हुए यहां पर 600 बेड की आवश्यकता हैं. अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद उसका कुछ हिस्सा जिला अस्पताल से सलग्न किया गया. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही थी कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद इर्विन अस्पताल की परिस्थिति सुधरेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वहीं इस अस्पतालों में डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की समस्या भी जस की तस कायम हैं.
ज्ञात रहे कि अमरावती स्थित जिला सामान्य अस्पताल में आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र सहित पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से इलाज हेतु आनेवाले मरीजों की संख्या अच्छी खासी है. साथ ही साथ इस अस्पताल में अमरावती शहर सहित जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों से बडी संख्या में मरीज इलाज हेतु पहुंचते हैं. जिसकी तुलना में यहां पर उपलब्ध सेवाएं व सुविधाएं काफी हद तक अपर्याप्त हैं. जिसके चलते कई बार गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों को नागपुर रेफर किया जाता हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्बारा सरकार से जिला सामान्य अस्पताल में बेड की संख्या बढाने की कई बार मांग की गई. परंतु उक्त मांग अब तक पूरी नहीं हो पायी हैं.

* अस्पताल में कितने पद रिक्त
जिला सामान्य अस्पताल में वर्ग-1 अंतर्गत वैद्यकिय अधिकारी (भिषज), वैद्यकिय अधिकारी (शल्यक्रिया) व वैद्यकिय अधिकारी (स्त्री रोग व बालरोग विशेषज्ञ) के 1-1, अस्थीव्यंग चिकित्सक व बधिरीकरण विशेषज्ञ के 2, एक्स-रे विशेषज्ञ के 1, शरीर विकृती शास्त्र विशेषज्ञ के 1, मनोविकृती चिकित्सक के 1 व नेत्र शल्यचिकित्सक के 1 ऐसे 12 पद रिक्त हैं. साथ ही प्रशासकीय अधिकारी का 1 पद रिक्त है. इसके अलावा जिला स्त्री अस्पताल में वैद्यकिय अधीक्षक का 1, बधिरिकरण विशेषज्ञ का 1, स्त्री रोग व प्रसुति विशेषज्ञ का 1, गट अ वैद्यकिय अधिकारी व स्त्री रोग विशेषज्ञ के 7 पद मंजूर है. जिसमें से 2 पद रिक्त है. इसके अलावा बधिरिकरण विशेषज्ञ के 1 व वैद्यकिय अधिकारी वर्ग-2 के 1 पद रिक्त रहने की जानकारी हैं.

Back to top button