ट्रक और बाइक की भिडंत में पिता-पुत्र की मौत

बुलढाणा जिले की घटना

बुलढाणा /दि.15 – तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया पर सवार पिता-पुत्र की मृत्यु होगई. यह घटना पिंपलगांव राजा – भालेगांव बाजार मार्ग पर 13 नवंबर को दोपहर में घटित हुई. इस दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक कवडगांव निवासी गणेश शेषराव जाधव (35) यह एम.एच.28 – एएल-3745 पर सवार होकर पिंपलगांव राजा से घर जा रहे थे. उनके साथ पत्नी सपना जाधव (30), बेटा आर्यन (10), अरूण (4) और सात माह का रूद्र नामक बेटा भी था. भालेगांव बाजार मार्ग से जाते समय प्याज व्यापारी रजाभाई के गोदाम के पास ट्रक क्रमांक आरजे11- जीए- 7002 के चालक ने अपना वाहन तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में गणेश शेषराव जाधव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. हादसे में जख्मी हुए सपना जाधव, आर्यन जाधव, अरूण जाधव और रूद्र जाधव को परिसर के नागरीक और पुलिस की सहायता से खआमगांव के नीजि अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान डाक्टरो ने आर्यन को रात में मृत घोषित किया. सपना जाधव की भी हालत गंभीर बताई जाती है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button