मध्य रेलवे ने 23.76 लाख ‘फोकटचंदो’ से वसूले 141 करोड रुपए
बिना टिकट यात्रा करनेवाले बेटिकटो के खिलाफ हो रही कार्रवाई

अमरावती/दि.15 – मध्य रेलवे ने आर्थिक वर्ष 2025-26 में अप्रैल से अक्तूबर माह के दौरान टिकट जांच मुहिम के तहत करीब 23.76 लाख यात्रियों को बिना टिकट लिए रेल गाडियों में यात्रा करते हुए पकडा. जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 141.27 करोड रुपयों की रिकॉर्ड रकम दंड के तौर पर वसूल की गई.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024-25 में पकडे गए बेटिकट यात्रियों की संख्या 22.09 लाख थी. जिसमें इस वर्ष 8 फीसद का इजाफा हुआ है. वहीं वर्ष 2024-25 में बेटिकट यात्रियों से 124.36 करोड रुपयों की दंड राशि वसूल की गई थी. जिसमें इस वर्ष 14 फीसद की भारी भरकम वृध्दि हुई हैं. मध्य रेलवे द्बारा उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया हैं कि अक्तूबर 2025 में मध्यरेलवे के टिकट जांच पथकों में 3.71 लाख यात्रियों को बिना टिकट अथवा योग्य व वैध टिकटों के बिना यात्रा करते पकडा. ऐसे यात्रियों की संख्या अक्तूबर 2024 में करीब 3 लाख के आसपास थी, जिसमें इस वर्ष 24 फीसद का इजाफा हुआ है. वहीं अक्तूबर 2025 में बिना टिकट अथवा अवैध टिकट के साथ यात्रा करनेवाले यात्रियों से 24.81 करोड रुपयों का दंड वसूल किया गया. जबकि अक्तूबर 2024 में यह रकम 12.74 करोड थी. जिसमें इस वर्ष 95 फीसद की रिकॉर्ड वृध्दि हुई हैं.
* विभाग निहाय कार्रवाई व दंड वसूली के आकडे
विभाग कार्रवाई दंड वसूली
भुसावल 6.07 लाख 51.74 करोड रुपए
मुंबई 9.63 लाख 40.59 करोड रुपए
नागपुर 2.53 लाख 15.62 करोड रुपए
पुणे 2.67 लाख 15.57 करोड रुपए
सोलापुर 1.41 लाख 6.72 करोड रुपए
मुख्यालय 1.45 लाख 11.03 करोड रुपए





