युवती को मोबाईल नंबर मांगना पडा महंगा, एक आरोपी को सजा

बुलढाणा /दि.15 शहर के आठवडी बाजार मेंमोबाईल नंबर मांगने के बाद वह देने से इंकार करनेवाली युवती से मारपीट कर गालीगलौचकरनेवाले शेख रशीद शेख रफीक नामक आरोपी को बुलढाणा के मुख्य न्यायदंडाधिकारी अमिल खंडाले की अदालत ने दोषी करार देते हुए जुर्माने के साथ कोर्ट का कामकाज समाप्त होने तक कारावास की सजा सुनाई.
यह घटना 12 मार्च 2018 को नगर परिषद कार्यालय के पास घटित हुई. आरोपी आठवडी बाजार में केले की गाडी लगा रहा था तब उसने पडोस में सब्जी बेचने वाली महिला की बेटी का मोबाईल नंबर मांगा. युवती के इंकार करने पर आरोपी ने अश्लील गालीगलौच करते हुए उस पर दबाव डालने का प्रयास किया. परिस्थिति बिगडते देख शिकायतकर्ता ने हस्तक्षेप किया. उसी समय आ़रोपी ने उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. गालीगलौच कर जान से मारने की भी धमकी दी, ऐसा शिकायत में आरोप था.

 

Back to top button