ऑनलाइन ट्रेडिंग का प्रलोभन देकर महिला को 1.71लाख रुपए से ठगा

अकोला /दि.15 – ऑनलाइन जालसाजी करनेवाले व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर एक महिला को मुनाफे का प्रलोभन देकर 1 लाख 71 हजार रुपए का चुना लगाया गया. यह घटना गुरूवार 13 नवंबर को प्रकाश में आई. इस प्रकरणमें खदान पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता चंदा वानखडे (57) ने खदान थाने में शिकायत दर्ज की है. उसमें 5 अक्तूबर से 7 नवंबर 2025 की कालावधि मेंअभय शर्मा, अजय शर्मा और राहुल मुक्ति नामक तीन अज्ञातो ने महिला के मोबाईल पर लगातार संपर्क किया. ट्रेडिंग में बडा मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन देकर महिला के बैंक खाते की जानकारी, आधार कार्ड की जानकारी लेकर चुना लगा दिया.

 

Back to top button