ई-केवाईसी के नाम पर चार लाख रुपए की धोखाधडी
हरिसाल में मजदूर को ऑनलाइन ठगा

हरीसाल /दि.15 – अमरावती जिले के धारणी तहसील के हरीसाल क्षेत्र में एक मजदूर के साथ ऑनलाइन ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. रोशन ताराचंद उज्जैनकर नामक मजदूर को कई दिनों से मोबाइल पर ई-केवाईसी करो ऐसा मैसेज आ रहा था. मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया. इसके बाद उनके बैंक खाते से धीरे-धीरे पूरी चार लाख रुपये की जमा रकम गायब हो गई. जब उन्होंने 13 नवंबर को मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक किया, तब खाते में केवल 500 रुपये शेष दिखाई दिए. रोशन उज्जैनकर ने तुरंत हरीसाल बैंक शाखा में जाकर जानकारी ली. स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि पिछली रात ऑनलाइन तरीके से चार लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे.
जानकारी के मुताबिक मजदूरी करके कमाई गई यह राशि रोशन उज्जैनकर ने अपने बच्चों की पढ़ाई, घर खर्च और भविष्य की जरूरतों के लिए बचा कर रखी थी. रकम गायब होने के बाद उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. धारणी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें और किसी भी तरह की बैंकिंग जानकारी साझा न करें.





