राधे आईल मिल के संचालक के साथ आनलाईन 16.53 लाख की ठगी
मिल का पानी का कनेक्शन काटने की जालसाज ने दी थी धमकी

* लिंक को क्लीक करते ही खाते से उडाई रकम
* सायबर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.15 – मिल में लगे नल कनेक्शन का बकाया बिल न भरने पर कनेक्शन काटने का धमकीभरा मैसेज मोबाईल पर भेजकर एक जालसाज ने एकनाथपुरम में रहनेवाले राधे ऑईल मिल के संचालक को बिल भरने के लिए लिंक भेजकर ऑनलाइन 16 लाख 53 हजार 31 रुपए से ठग लिया. शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस स्टेशन में जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. ठगे गए व्यापारी का नाम पवन सीताराम अग्रवाल (52) है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के एकनाथपुरम में रहने वाले पवन सीताराम अग्रवाल की श्री रादे ऑईल मिल है. उन्हें घटनावाले दिन रात 9.30 बजे के दौरान मोबाईल पर मैसेज आया कि उनके मिल का पानी का कनेक्शन बिल न भड़ने से काटा जाएगा. साथ मेंमैसेज मेंकिसी राहुल सिंग नामक व्यक्ति से 9508997596 पर संपर्क करने कहा गया था. इसके मुताबिक पवन अग्रवाल ने संबंधित नंबर पर रात 12.35 बजे संपर्क कर बातचीत की. उन्हेंजालसाज ने बिल भड़ने के लिए लिंक भेजी. वॉट्सएप मोबाईल नंबर 942071313 पर बिल अपडेट डॉट एपीके नामक आई लिंक को क्लिक करते ही पवन अग्रवाल के खाते से 16 लाख 53 हजार 31 रुपए 86 पैसे निकाल लिए गए. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही राधे ऑईल मिल के संचालक पवन अग्रवाल ने शुक्रवार 14 नवंबर को सायबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(40, 319(2) और सूचना तकनीकी ज्ञान 2000 की धारा 66(क), 66 (ड) के तहत मामल दर्ज कर जांच शुरू की है.





