बगावत के डर से कोई नहीं खोल रहा अपने ‘पत्ते’
अब तक भाजपा व कांग्रेस ने घोषित नहीं की अपने प्रत्याशियों की लिस्ट

* संभावित बगावत को टालने उठाए जा रहे फूंक-फूंककर कदम
* दोनों दलों के सभी प्रत्याशी लगभग तय, दूसरे दल की सूची घोषित होने की प्रतिक्षा
* अपने सभी इच्छुकों को दबे स्वर में फॉम भरने कहा जा रहा, ऐन समय पर होगी दावेदारों की घोषणा
* अमरावती मंडल एक्सक्ल्यूसीव का लोगो लगाना है
अमरावती/दि.15- इस समय अमरावती जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों में आगमी 2 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव की अच्छी खासी धामधूम चल रही हैं. जिसकी नामांकन प्रक्रिया विगत 10 नवंबर को शुरू हुई थी, जो परसो 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी. ऐसे में अब नामांकन प्रक्रिया का समय समाप्त होने में महज डेढ दिन यानी कुछ घंटों का ही समय बचा हुआ है. लेकिन हैरतवाली बात यह है कि कितना कम समय बचा रहने के बावजूद किसी भी राजनीतिक दल, विशेषकर भाजपा व कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों द्बारा किसी भी निकाय क्षेत्र के नगराध्यक्ष अथवा सदस्य पद हेतु अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई. जिसे लेकर उत्सुकता रहने के साथ-साथ हैरत भी जताई जा रही हैं. इस बारे में दैनिक अमरावती मंडल द्बारा की गई पडताल में पता चला है कि दोनों प्रमुख प्रतिदंदी दलों ने नगराध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु अपने-अपने दावेदारों के नाम लगभग फाईनल कर लिए हैं. परंतु प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित होते ही होनेवाली संभावित बगावत को टालने हेतु अब तक प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी नहीं की गई है. बल्कि प्रतिदंदी दल की ओर से पहले सूची घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है. ताकि ऐन समय पर अगर कोई जरूरत पडती है तो प्रतिदंदी गुट के असंतुष्टों व बागियों को अपने पाले में किया जा सके.
बता दें कि आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे निकाय चुनाव के जरीए जिले में 12 नगराध्यक्षों के साथ ही नगर पालिका व नगर पंचायतो के 257 सदस्यों का चयन किया जाना हैं और कांग्रेस और भाजपा के पास प्रत्येक पद के लिए 1 से अधिक दावेदार टिकट हेतु मैदान में हैं. विशेष तौर पर भाजपा के पास तो दावेदारों की अच्छी खासी भीडभाड हैं, ऐसे में किसी को भी नाराज नहीं करने और किसी भी हाल में बगावत नहीं होने देने की ओर पार्टी पदाधिकारियों द्बारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही साथ प्रतिस्पर्धी गुट के बागियों व असंतुष्टों पर भी नजर रखी जा रही हैं. जिसके बाद कल अथवा परसो अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित करने की तैयारी की जा रही हैं. साथ ही साथ यह भी पता चला है कि भाजपा सहित कांग्रेस द्बारा अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची लगभग तय कर ली गई हैं तथा स्थानीय पदाधिकारियों के पास पार्टी नेतृत्व की ओर से कोरे ‘ए-बी’ फॉर्म भी आ गए है. वहीं पार्टी के स्थानीय नेताओं द्बारा दबे स्वर में अपने दल के सभी इच्छूकों को टिकट मिलने का आश्वासन देते हुए नामांकन दायर करने हेतु कहा जा रहा हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहे इस बात की ओर लगी हुई है कि किन-किन लोगों के नाम पर ‘ए-बी’ फॉर्म जारी होते हैं. बता दे कि दैनिक अमरावती मंडल की पालिका चुनाव पर लगातार पैनी नजर बनी हुई है और दैनिक अमरावती मंडल में ही सबसे पहले इस बात को लेकर प्रयास जताने शुरू किए थे कि किस राजनीतिक दल की ओर से किस निकाय क्षेत्र में नगराध्यक्ष पद हेतु कौन प्रत्याशी हो सकता है और दैनिक अमरावती मंडल की ओर से किया गया राजनीतिक आकलन काफी हद तक सही व सटीक भी साबित होता नजर आ रहा है. क्योंकि इस समय राजनीतिक दलों में नगराध्यक्ष पदों के लिए उन्ही नामों पर चर्चा चल रही हैं. जिनके नामों को लेकर दैनिक अमरावती मंडल ने पहले ही प्रयास जता दिए थे.

* भाजपा में लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम तय
राज्य सहित केंद्र की सत्ता में रहनेवाली भाजपा में इस समय बिहार विधानसभा चुनाव की जीत के बाद जबर्दस्त उत्साह है. जिसके चलते पहले से ही निकाय चुनाव को लेकर फ्रंट लाइन पर रहनेवाली भाजपा के पदाधिकारी और इच्छुकों में और भी अधिक जोशवाला माहौल है. साथ ही साथ भाजपा के पास ही टिकट के लिए इच्छुकों की सर्वाधिक भीड हालांकि चुनाव प्रभारी रहनेवाले मंत्री संंजय कुटे, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल सहित जिले के पांचो भाजपा विधायकों प्रताप अडसड, प्रवीण तायडे, चंदू उर्फ उमेश यावलकर, राजेश वानखडे, केवलराम काले तथा दोनों ग्रामीण जिलाध्यक्षों प्रभुदास भिलावेकर व रविराज देशमुख द्बारा पहले ही सर्वे करते हुए मेरीट के आधार पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके है और नगराध्यक्ष पद सहित प्रत्याशियों के नामों की सूची इस समय लगभग बनकर तैयार हो गई है. साथ ही पार्टी की ओर से निर्वाचन प्रभारियों के पास प्रत्याशियों के लिए ‘ए-बी’ फॉर्म भी आ गए है. जिसके चलते अब कल शाम तक या फिर अधिकतम परसो यानी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर को सुबह तक भाजपा द्बारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहां एक ओर दर्यापुर से नलीनी भारसाकले, धारणी से सुनील चौथमल, चिखलदरा से राजेंद्रसिंह सोमवंशी, नांदगांव खंडेश्वर से स्वाती पाठक, वरूड से ईश्वर सलामे, शे. घाट से सुवर्णा वरखेडे, धामणगांव रेलवे से अर्चना रोठे व मोर्शी से रेश्मा उमाले के नाम नगराध्यक्ष पद हेतु लगभग तय हो चुके है व कुछ निकाय क्षेत्रों में अब भी प्रबल दावेदारों के बीच कडी प्रतिस्पर्धा चल रही है. इसके तहत अचलपुर में रूपाली अभय माथने व दिपाली यादव, चांदूर बाजार में मनीषा नागलिया व कांताबाई अहिर, चांदुर रेलवे में डॉ. सुषमा खंडार व स्वाती मेटे तथा अंजनगांव सुर्जी में मीना बुंदिले व अविनाश गायगोले के बीच जबर्दस्त रस्साकशी चल रही हैं. जिसका निपटारा अब कल अथवा परसो सुबह तक हो जाएगा.

इसके साथ ही भाजपा की परंपरागत प्रतिद्वंदी रहनेवाली कांग्रेस पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर जबर्दस्त तरीके से तैयारिया करनी शुरू कर दी है. जहां एक ओर महायुती में शामिल घटक दलों द्बारा अपने दम पर अकेले चुनाव लडा जा रहा है. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी में शामिल घटक दल साथ मिलकर चुनाव लडने पर जोर दे रहे है. जिसके तहत हुए सीटों के अघोषित बटवारे पश्चात मविआ में शामिल कांग्रेस ने जिले की 12 में से करीबन 7 से 8 निकायों में नगराध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी खडे करने का निर्णय लिया है. साथ ही लगभग सभी निकाय क्षेत्रों में सदस्य पदों के लिए भी दावेेदारों के नाम तय किए जा रहे है. कांग्रेस की ओर से जिले के सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अगुआई के तहत सभी तहसील अध्यक्षो व शहराध्यक्षों के साथ बैठकों का दौर पूरे हो चुके है. जिनमें संभावित दावेदारों के नामों पर विचार विमर्ष करने के साथ ही प्रत्याशियों के नाम भी लगभग तय कर लिए गए है. जिसके आधार पर पार्टी नेतृत्व द्बारा स्थानीय पदाधिकारियों के पास प्रत्याशियों के नामांकन हेतु कोरे ए-बी फॉर्म भी भेजे जा चुके है. ऐसे में अब केवल कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने को लेकर बडी बेसब्री के साथ प्रतिक्षा की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस द्बारा इस समय तक दर्यापुर से कांग्रेस के कद्दावर सहकार नेता व जिला बैंक के संचालक सुधाकर भारसाकले की पत्नी मंदाकिनी भारसाकले सहित चांदुर बाजार से फरहाना तबस्सुम साजीद इकबाल, चिखलदरा से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर व धारणी से राजकिशोर मालवीय के नाम नगराध्यक्ष पद प्रत्याशी के तौर पर तय कर लिए गए है. वहीं अन्य निकायों के नगराध्यक्ष पद सहित सदस्य पदों हेतु प्रत्याशी तय करने का काम तेज गति से किया जा रहा है.

प्रहार भी पूरी ताकत के साथ चुनावी आखाडे में उतरने तैयार
जहां एक ओर कांग्रेस व भाजपा के बीच निकाय चुनाव को लेकर जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्ववाली प्रहार जनशक्ति पार्टी भी निकाय चुनाव विशेषकर अपने सबसे बडे प्रभाव क्षेत्र अचलपुर व चांदुर बाजार नगर परिषद के चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी में है. पूर्व मंत्री बच्चू कडू का गृहक्षेत्र रहनेवाले चांदूर बाजार नगर परिषद में प्रहार पार्टी में नगराध्यक्ष पद के लिए शुभांगी देशमुख का नाम लगभग फाइनल कर लिया है. वहीं अचलपुर नगर पालिका में प्रहार पार्टी की ओर से नगराध्यक्ष पद हेतु कल्पना नंदवंशी व सारीका पिंपले के बीच प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है.
* शिवसेना उबाठा में भी कई दावेदारों के नामों की चर्चा
ठाकरे गुटवाली शिवसेना की ओर से भी निकाय चुनाव को लेकर इस समय अच्छी खासी तैयारियां की जा रही है और कई निकाय क्षेत्रों में नगराध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी खडे करने पर विचार किया जा रहा है. जिसमें से कुछ स्थानों पर नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी तय भी कर लिए गए है. तथा कुछ स्थानों पर अब भी विचार विमर्ष की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना उबाठा ने नगराध्यक्ष पद के लिए अचलपुर में राधिका अरूण घोटकर व दर्यापुर में सुषमा बर्वे का नाम लगभग तय कर लिया है. जबकि अंजनगांव सुर्जी में नगराध्यक्ष पद हेतु क्षेत्र के विधायक गजानन लेवटे के सूपूत्र यश लवटे सहित विक्रम पार्डे व गजानन विल्हेकर के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. इसके अलावा अन्य निकाय क्षेत्रों में भी शिवसेना उबाठा द्बारा नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशियों हेतु नाम तय किए जा रहे हैं.
* शिंदे गुट ने भी 7 से 8 सीटों पर तय किए प्रत्याशी
डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में भी निकाय चुनाव की अच्छी खासी धामधूम चल रही है. पार्टी में पूर्वमंत्री जगदिश गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल व अभिजित अडसुल व पार्टी की उपनेता प्रीती बंड को जिले का निर्वाचन प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें अलग-अलग निकाय क्षेत्रों के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद इन पदाधिकारियों ने अपने जिम्मे रहनेवाले निकाय क्षेत्रों में लगातार दौरे व सर्वे करते हुए नगराध्यक्षों सहित सदस्य पदों के लिए सक्षम प्रत्याशियों के नाम तय करने शुरू किए. जिसके तहत 6 से अधिक निकायों में नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित सभी 12 निकायों में करीब 100 के आसपास सदस्य पदों हेतु प्रत्याशियों के नाम शिवसेना की ओर से तय कर लिए गए है. साथ ही शेष पदों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम तय करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
* राकांपा के दोनों गुट भी कर रहे जबर्दस्त माथापच्ची
इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुट यानी डेप्युटी सीएम अजीत पवार गुट वाली राकांपा एवं शरद पवार गुटवाली राकांपा की ओर से भी निकाय चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की जमकर तैयारियां की जा रही है. इसके तहत राकांपा के दोनों गुटों के स्थानीय पदाधिकारियों ने 12 में से अधिकांश निकाय क्षेत्रों में नगराध्यक्ष सहित सदस्य पदों के लिए प्रत्याशी खडे करने की घोषणा की है. हालांकि दोनों ही धडो में से अब तक राकांपा के किसी भी गुट द्बारा अब तक अपने संभावित प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए है. ऐसे में राकांपा की ओर से घोषित होनेवाली उम्मीदवारों की सूची को लेकर भी अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है.





