किन्नरों में भी जबरन किया जा रहा धर्मांतरण
सांसद अनिल बोंडे का बडा आरोप

* कई किन्नर दहशत में जी रहे
* पुलिस प्रशासन से तत्काल कडी एक्शन की मांग
अमरावती/ दि. 15-किन्नरों की शहर में अनेक अवसरों पर हुई लडाई का मुख्य कारण आखिरकार आज राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने सामने लाया. अपने राजापेठ स्थित निवास पर संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी नेता डॉ. बोंडे ने खुल्लमखुल्ला आरोप लगाया कि किन्नरों का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है. इसी का यह सब झगडा है. बजरंग टेकडी येलम्मा मंदिर में रह रहे दर्जनों किन्नर दहशत में जीने का दावा कर सांसद बोंडे ने पुलिस प्रशासन से गंभीर मामले में तत्काल साबनपुरा स्थित किन्नरों के ठिये पर मौजूद कथित दरगाह मौलवी और पूरे रैकेट पर कार्रवाई करने की मांग बुलंद की. इस समय डॉ. बोंडे के साथ मौजूद किन्नरों ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया. उनमें डॉ. मातंगी नंदगिरी, आम्रपाली, नंदिनी और अन्य का समावेश था.
आर्णी और अचलपुर के लोग सक्रिय
डॉ. बोंडे ने आरोप लगाया कि आर्णी और अचलपुर को लोग लाकर सोनाबाई उर्फ रफीक हाजी तथा उपरोक्त मौलवी एवं अन्य किन्नर दूसरे किन्नरों पर धर्मांतरण के लिए दबाव लाते हैं. इसी प्रकार अमरावती की सुशील नगर निवासी रेखा को दो वर्ष पहले धर्म परिवर्तन करने लगाया था. 26 जून 2023 को उसका प्रतिज्ञा पत्र बनाकर नाम बदल दिया गया था. शेख अहमद शेख रफीक हाजी किया गया था. बाद में उन्होंने गत जनवरी में हुए प्रयागराज महाकुंभ में दोबारा हिन्दू धर्म अपनाया.
महामंडलेश्वर बनी, मुसीबत कम नहीं
महामंडलेश्वर बनी रेखा का नाम मातंगी नंदगिरि किया गया. उन्होंने दावा किया कि महामंडलेश्वर बनने के बावजूद स्थानीय किन्नर सोनाबाई और उनके साथी लगातार प्रताडना कर रहे हैं. बल्कि अन्य किन्नरों को भी परेशान कर रहे हैं. पिछले दिनों तलवार लेकर दिन दहाडे हमला कर दिया गया. इस हमले में एक पुलिस कर्मी को भी तलवार से चोट आने का दावा सांसद डॉ. बोेंडे ने किया. पत्रकार परिषद में मौजूद किन्नरों ने अपनी आप बीती रोते- रोते सुनाई. उनके साथ हुए अन्याय अत्याचार बताए. डॉ. बोंडे ने बताया कि महामंडलेश्वर डॉ. नंदिनी के पास पीएचडी की उपाधि है. वे हिन्दी, मराठी अंग्रेजी अच्छी बोल लेती है. डॉ. बोंडे ने कहा कि किन्नरों का झगडा केवल भिक्षा आदि के लिए नहीं है. बल्कि इसके पीछे धर्मांतरण की बडी साजिश लग रही है. जिसकी पुलिस आयुक्त को सघन जांच और कार्रवाई करनी चाहिए.
* सीएम से करेंगे शिकायत
डॉ. बोंडे ने प्रश्नों के उत्तर में बताया कि मामला गंभीर होने से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी इसकी जांच हेतु विनती की जायेगी. प्रदेश में गृह विभाग स्वयं सीएम फडणवीस देख रहे हैं.





