छठवें दिन नामांकन की संख्या डेढ सौ पार

नगर सेवक बनने की होड तेज

* कल रविवार को भी दलों के प्रत्याशी भरेंगे पर्चे
* नगराध्यक्ष के लिए 9 और नामांकन
अमरावती/ दि.15-2 दिसंबर को होने जा रहे पालिका और पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का छठवां दिन अधिकारियों के लिए व्यस्तता से परिपूर्ण रहा. दोपहर 4 बजे तक प्राप्त संख्या के अनुसार विभिन्न पालिका एवं धारणी पंचायत के नामांकन के आंकडे चार्ट में दिए गये हैं. नगराध्यक्ष पद के लिए चांदुर बाजार में आज दो नामांकन दायर हुए. वहीं दर्यापुर, धारणी, अंजनगांव व धामणगांव में अध्यक्ष पद हेतु 1-1 नामांकन दायर हुआ है. अचलपुर में 5 महिलाओं ने नगराध्यक्ष बनने फार्म पेश कर दिया है. वहीं सदस्य पदों के लिए अब नामांकनों की भरमार हो गई है. धामणगांव में बीजेपी की अर्चना अडसड ने आज पुन: नामांकन दायर किया. इस बीच दोपहर 4 बजे तक दी गई संख्या के अनुसार अचलपुर, दर्यापुर, धारणी, ंअंजनगांव सभी स्थानों पर नगराध्यक्ष पद के लिए 9 नये नामांकन प्रत्यक्ष रूप से भरे गये थे. उसी प्रकार ऑनलाइन नामांकन की भी प्रक्रिया जारी रही. उसका समाचार लिखे जाने तक आंकडा प्राप्त नहीं हो सका था.
पालिका निहाय ब्यौरा
धामणगांव नगर पालिका – चौधरी नरेंद्र अण्णाजी भाजपा, भोगे मंजिरी अतुल भाजपा, बडगैया अंशुल श्यामलाल भाजपा, कांकरिया हेमकरण मांगीलाल जी भाजपा, शेलोकार रंजना महेन्द्र भाजपा, बुटले विलास सुभाषराव भाजपा, मार्वे अंजली सुजीत भाजपा, राठी दर्शन अनिल कुमार भाजपा, कुकरेजा रवि माधवदास भाजपा, पतके मुरलीधर सखाराम भाजपा, जवंजाल प्रियंका रितेश भाजपा, पैंदाम सीमा गजानन भाजपा.
चांदुर बाजार – नगराध्यक्ष पद के लिए पूजा तिरमारे और मनीषा नांगलिया ने नामांकन दाखिल किए.
मोर्शी- मोर्शी से हमारे संवाददाता गजानन ढोेंगे द्बारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार नगरसेवक पद के लिए अब तक 36 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है. जबकि नगराध्यक्ष हेतु आज एक भी नामांकन दायर नहीं किया गया. नगरसेवक पद हेतु आज 18 नामांकन दायर हुए. उनमें मंसूरी शेख रियाज अहमद अपक्ष, शहा शेरू तुराब अपक्ष, वानखडे प्रकल्प विकास राष्ट्रवादी शरद पवार, सनवर ताई सीन जुबेर अहमद अपक्ष, ठाकरे सागर आबाराव कांग्रेस, अढाउ सुनीता रावसाहब भाजपा, उमाले संजीवनी अमित अपक्ष, फंदे पल्लवी आदर्श अपक्ष, शेंडे सरस्वती अपक्ष, फंदे प्रभा कैलाश अपक्ष, शिंगरवाडे घनश्याम वामनराव भाजपा, ढोरे शरद विठ्ठलराव अपक्ष, ढोले सुनील रामभाउ भाजपा, नसीमा बी अ. जब्बार अपक्ष खेरडे प्रवीण गुलाब कांग्रेस, अमिना बी सैयद यामिन कांग्रेस, राउत मयूर पंजाबराव राष्ट्रवादी, टाकोडे आशीष भाजपा.
दर्यापुर से हमारे संवाददाता विलास महाजन ने बताया कि आज नगराध्यक्ष पद के लिए एमआयएम की मरछिया अदनान फिदा मोहम्मद इकबाल ने नामांकन दायर किया. वहीं नगरसेवक पद के 14 पर्चे दाखिल किए गये. शुक्रवार को वहां कांग्रेस की ओर से पूजा गावंडे और ईश्वर बुंदेले ने नगरसेवक पद हेतु नामांकन दायर किए थे. वरूड में नगरसेवक पद के लिए 14 उम्मीदवार आज मैदान में उतरे. वहीं सर्वाधिक 56 उम्मीदवार अचलपुर में रहने की जानकारी दोपहर 4 बजे तक अधिकारियों और हमारे विभिन्न प्रतिनिधियों ने दी थी.    सदस्य पद हेतु प्रत्यक्ष नामांकन आज के आंकडे
शे. घाट – 02
अचलपुर- 56
दर्यापुर- 14
नांदगांव खंडेश्वर- अप्राप्त
धारणी – 09
वरूड- 14
अंजनगांव – 29
धामणगांव – 12
मोर्शी- 18
चांदुर बाजार- अप्राप्त
चांदुर रेलवे – अप्राप्त
चिखलदरा – अप्राप्त

Back to top button